Hello Friends How are You All? I Hope You all Guys Are Good. Freinds In today Post we have brought a collection of True Love Shayari. In this post there are a lot of status & shayari about the true love.
I hope you all guys like this post. So read this post, also share with your freinds on your social media.
हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग?? आशा करता हूं कि, आप लोग अच्छे होंगे। इसी के साथ हम लेकर आए है True Love Shayari वाली पोस्ट, जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे। True Love Shayari के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए ही ,हम उन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए। इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन True Love Shayari का कलेक्शन लेकर आये है। आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा।।
Best True Love Shayari in Hindi
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए।ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।
True Love Shayari

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में!!
वरना इतनी बड़ी दुनिया में!!
तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती!!
इंसान हंस तो किसी के भी सामने सकता है!!
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है!!
जिससे वो सच्ची मोहब्बत करता है!!

सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये!!
होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये!!
जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे!!
ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये!!
कभी-कभी तुम्हारी सिर्फ एक झलक देख लेने से!!
इतना सुकुन मिलता है की!!
मन करता है सारा दिन बस देखते ही रहे!!

प्यार कब हुआ, कैसे हुआ कुछ पता नहीं!!
बस इतना जानते हैं तुमसे हुआ!!
तुमसे है और तुमसे ही रहेगा!!
वो हमसे फुर्सत में इश्क करते थे!!
हमें उनसे इश्क करने से फुर्सत ना थी!!

कितना प्यार है तुम से ये जान लो!!
जिन्दगी हो आप मेरी बस बात मान लो!!
तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नही!!
बस एक जान है जब जी चाहे मांग लो!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है!!
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है!!
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम!!
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है!!

रास्ता चाहे कोई भी हो, मंजिल सिर्फ तुम हो!!
गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत सिर्फ तुम हो!!
और दर्द चाहे कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो!!
जो इंसान आपसे हर बात शेयर करता हो!!
समझ लेना उसके लाइफ में!!
आपसे ज्यादा कोई Important नहीं!!
इसे भी पढ़ें :- Best Romantic Funny Love Shayari in Hindi for Girlfriend
true love miss you shayari

न सोचा करो हर बार कि!!
हम भूल जायेंगे तुम को!!
न तुम इतने आम हो!!
न ये मेरे बस की बात है!!
चमन को सजाए बहुत दिन हुए!!
तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए!!
किसी दिन अचानक चले आओ तुम!!
हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए!!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे!!
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे!!
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे!!
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!!
रिश्ते तो इस दुनिया में सब निभाते हैं साहब!!
बस फर्क इतना है कि!!
कोई दिल से निभाता है और कोई दिमाग से!!
मेरी आँखों से पूछ मोहब्बत में बेबसी का आलम!!
इन्हें तेरे सिवा कोई और अच्छा नहीं लगता!!
True Love Shayari
मुस्कुरा कर मिला करो हमसे!!
कुछ कहा और सुना करो हमसे!!
बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे!!
रोज़ बाते किया करो हमसे!!
तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ!!
मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं!!
हर खास अल्फानो में नाम है आपका!!
Cute सा Pyara सा रिश्ता है हमारा तुम्हारा!!
और हाँ मेरा दिल हर वक़्त कहे!!
मैं हूं आपका!!
तुम मेरे हो जाओ ऐसी जिद्द नहीं करूँगा!!
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ!!
ये हक से कहूँगा!!
बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके!!
खयालों में किसी और को ला न सके!!
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर!!
किसी और को देख के मुस्करा न सके!!
heart touch true love husband wife shayari

किसी से प्यार करके छोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं!!
किसी को छोड़ कर भी चाहो तो!!
पता चले इश्क़ किसे कहते है!!
जो तुम्हारे आंसू देख कर खुद रों पड़े!!
और तुम्हे प्यार से चुप कराये!!
उसे कभी मत खोना!!
कहते हो कितनी मोहब्बत है मुझसे!!
लो गिन लो अब ये बारिश की बूँदें!!
आग जो लगी थी, वो कम ना है!!
तुझे भूलने का गम ना है!!
ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने!!
पर आपके बिना हम, हम न है!!
कभी कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है!!
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है!!
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है!!
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते!!
True Love Shayari
क्या ऎसा नहीं हो सकता की हम तुमसे तुमको माँगे!!
और तुम मुस्कुरा 😊के कहो की अपनी चीजें माँगा नहीं करते😍😘!!
समझदारों की बस की बात नहीं है!!
पागलों से पूछों मोहब्बत क्या चीज़ है!!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ कुछ नहीं पता!!
बस इतना जानते है!!
आपसे हुआ, आपसे है और आपसे ही रहेगा!!
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते!!
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था!!
उसके 👈रूठने 😏की अदायें भी क्या गज़ब की है!!
बात-बात पर ये कहना!!
सोंच लो – फ़िर मैं बात नही करूंगी😘😚!!
true love romantic pyar bhari shayari

माना की मोहब्बत तुम्हें किसी और से है!!
पर एकतरफा मोहब्बत भी तो मोहब्बत होती है ना!!
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते!!
हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको!!
ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा धुयें में उड़ा देते है!!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है!!
मिल जाये तो बातें लंबी और!!
बिछड़ जायें तो यादें लंबी!!
क्या हुनर हे तेरा पगली!!
हमारे बेग से कोई पेन्सिल तक नहीं चुरा पाया!!
और तूने सीने से दिल ❤️ चुरा लिया!!
वो आयी और ज़िन्दगी से चली गयी!!
छोटी सी मोहब्बत थी!!
और बड़ा सबक सीखा गयी!!
True Love Shayari
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल की!!
बताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता!!
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता!!
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो!!
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता!!
हज़ार टुकड़े कर दो चाहे मेरे दिल के!!
हर टुकड़ा तुमसे एक नयी मोहब्बत करेगा!!
कोई रिश्ता जो न होता!!
तो वो खफा क्यों होता!!
ये बेरुखी उसकी मोहब्बत का पता देती है!!
चेहरा जो मैंने ख्याबों में देखा था!!
उस जैसी लगाती हो!!
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी!!
परी जैसी लगती हो!!
true love love shayari in english

जिंदगी में चार ही महत्वपूर्ण प्रश्न है!!
पवित्र क्या है!!
जोश कैसे निर्माण किया जा सकता है!!
किसके लिये जीना चाहिये और किसके लिये मरना चाहिये!!
इन सभी प्रश्नों का जवाब एक ही है – सिर्फ प्यार!!
मेरी कोई उम्र नहीं, कोई सीमा नहीं!!
और मैं कभी मरता भी नहीं!!
जनाब मुझे इश्क़ कहते है!!
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा!!
जितना देखेंगे तुम्हें उतना प्यार आएगा!!
उसकी सूरत पे यू तो कोई दाग नही पर!!
उसके गालों पे जो काला तिल है वही मेरा दिल हैं!!
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे!!
खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे!!
तुम बस एकबार कहो की रुको दो पल!!
और वो उन दो पलों के लिये पूरी जिंदगी इन्तजार करे!!
True Love Shayari
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं!!
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो!!
ये बहुत ज़रूरी है!!
इन आँखों से पी लूँ तुझे!!
इस दिल में कैद कर लूँ!!
मेरी अमानत है तू!!
आ तुझे सबसे छुपा कर रख लूँ!!
खुदा से आपकी खुशिया मांगते है!!
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है!!
सोचते है आपसे क्या मांगे!!
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते!!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से!!
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे!!
true love promise shayari

सुनो दिल शरारत पर उतर आया है!!
कहो तो महफ़िल में नाम ले लूँ तुम्हारा!!
दिल रोता है मेरा अफगानिस्तान जैसा!!
उसका दिल पे है कब्जा तालिबान जैसा!!
बिना किसी वजह के प्यार करने वाले!!
इंसान को ढूंडने की बजाये!!
किसी वजह से प्यार करने वाले को ढूंढे!!
इससे आपको ज्यादा ख़ुशी मिलेगी!!
हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता!!
बुझ जाता है दीया अक्सर तेल की कमी के कारण!!
हर बार कसूर हवा का नहीं होता!!
सुन पगली छोटी सी हैं आँखे मेरी!!
पर इसमें तेरे मेरे प्यार के ख़्वाब हैं बड़े बड़े!!
True Love Shayari
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं!!
जरा-सा हंस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछते हैं!!
जब भी मै तुम्हारे साथ होता हु!!
तो उस दिन को मै अपनी ज़िन्दगी का सबसे खुशनुमा दिन मानता हूं!!
ये प्यार भी कितना अजीब होता है ना!!
चाहे वो कितना भी दूर क्यों ना हो!!
फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है!!
एक दिन हमने उनसे यूंही पूछ लिया!!
मरते तो तुम मुझ पर हो!!
फिर जीते किसके लिए हो!!
मैं जब कहूं मुझे जरूरत नहीं तुम्हारी!!
ठहर जाया करो तब सख्त जरुरत होती है तुम्हारी!!
true love husband wife shayari
सिर्फ दो वजहों से इंसान अपने जीवन में खुश रह सकता है!!
एक वह जिसने प्यार किया और वह उसे मिल जाये!!
और दूसरा वह जिस इंसान को प्यार का मतलब ही न पता हो!!
इस दुनिया में आज भी मतलबी लोगो की संख्या बहुत अधिक है साहब!!
लेकिन प्यार करने वालो की भी अपनी अलग ही महक है!!
तेरी पलकों से जो गिरे आंसू मेरे कंधे पर!!
मैं अपने आपको महादेव समझ गया!!
जैसे जटा में गंगा संभाल कर!!
पता नहीं क्यों तुमसे हमे इतनी मोहब्ब्त हो गई!!
की हर चीज से ज्यादा मुझे तेरी आदत हो गई!!
प्यार क्या होता हैं, हमें कहा पता था!!
बस एक दिन तुम दिखे हमें और हम खो गये!!
True Love Shayari
आजकल छुपाने लगा हूं राज अपने आप से!!
क्योंकि मुझसे ज्यादा मुझको जानने लगे हैं कुछ और लोग!!
हालांकि तुमने मेरी रूह को छू लिया है!!
लेकिन तेरा मेरे माथे को चूमना मुझे बड़ा सुकून देता है!!
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं!!
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है!!
जब हम सोचते है की हमें किसी से प्यार करना है!!
तब हमें प्यार नही होता है!!
क्योकि प्यार तो ऐसी आदत है!!
जो अपने आप ही लग जाती है!!
हमें लगाना नही पड़ता है!!
जब भी उनके बगैर जीने का मन बनाया!!
वह आकर सामने खड़े हो गए!!
real love love shayari bengali
रात भर हम उनकी बहनों में सिमट से रह गए!!
जो कहानी थी बात वो कहते-कहते रह गए!!
सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया!!
आशिक से पूछिए साहब इश्क किसे कहते है!!
मुहब्बत किसे कहते है!!
मुश्किलें आसान लगने लगती है साहब!!
और जिन्दगी यकीनन खूबसूरत लगने लगती है!!
बरसों बाद भी उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े!!
लगता है आज तक वह हमारे बिना अधूरे ही हैं!!
सच्ची मोहब्बत करने बालो से!!
मोहब्बत कभी दूर नही होती!!
वो चाहे कितनी भी दूर चली जाये!!
फिर भी पास है आ जाती!!
तुम्हे हरपल याद करना भी एक एहसास है!!
ऐसा लगता है कि तू हरपल मेरे पास है!!
True Love Shayari
इश्क कोई खेल नही है!!
जो इसे हर कोई खेल सकता है!!
साहब बल्कि इश्क तो ऐसी आदत है!!
जो लग जाने के बाद ही पता चलती है!!
हमेशा उस इंसान के करीब रहो!!
जो तुम्हे खुश रखे!!
लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो!!
जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए!!
तुम्हारी एक मुस्कान से ऐसा लगता है!!
लाइफ चल पड़ी है जो रुकी हुई थी!!
बस एक छोटी सी दुआ है!!
जिन लम्हों में तुम मुस्कुराते हो!!
वो लम्हे कभी खत्म ना हो!!
संघर्ष तो करना ही पड़ता है!!
अपने करीबी यार के लिए!!
इस मतलबी दुनिया से भी लड़ना पड़ता है!!
अपने सच्चे प्यार के लिए!!
true love kismat shayari
जब छोटे थे तब हर बात भूल जाया करते थे!!
तब दुनिया कहती थी की याद करना सीखो!!
अब बड़े हुए तो हर बात याद रहती है!!
तो दुनिया कहती है की भूलना सीखो!!
कैसी अजीब दुनिया है!!
माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें!!
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं!!
ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है!!
ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है!!
तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है!!
मगर अपने नसीब से डर लगता है!!
मरने वाले तो एक दिन!!
बिना बताये मर ही जाते है!!
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा!!
किसी और को चाहते है!!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है!!
जब तुम्हारा नाम सुन के हम मुस्कुरा देते है!!
True Love Shayari
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी!!
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी!!
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है!!
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी!!
इस ज़माने से बहुत अलग हो आप!!
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप!!
हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है!!
जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप!!
किसी की गुस्से को उसकी नफ़रत मत समझना!!
जो आप से प्यार करता है!!
वही आप पर गुस्सा भी कर सकता है!!
लोग कहते है!!
जिसे हद से ज्यादा प्यार करो!!
वो प्यार की कदर नहीं करता!!!
पर सच तो यह है की!!
प्यार की कदर जो भी करता है!!
उसे कोई प्यार ही नहीं करता!!
माना बहुत परेशान करते हैं तुम्हें!!
लेकिन प्यार भी तो हद से ज्यादा करते हैं!!
True Love Shayari
किसी को अपनी पसंद बनाना!!
कोई बड़ी बात नहीं!!
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है!!
उदास न होना हम आपके साथ है!!
नज़र से दूर पर दिल के पास है!!
पलकों को बंद कर के दिल से याद करना!!
हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है!!
आज हर एक पल खुबसूरत है!!
दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है!!
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही!!
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!!
मैं नहीं जानता यह मोहब्बत है या कुछ और!!
बस तेरी मुस्कराहट से दिल को सुकून मिलता हैं!!
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो!!
हम तुम्हे देख कर मुस्कुराते है!
आँखों की नजर से नहीं!!
हम दिल की नजर से प्यार करते है!!
आप दिखे या ना दिखे!!
फिर भी हमआपका दीदार करते है!!
True Love Shayari!!!
इसे भी पढ़ें :- Best Sad Love Quotes Hindi Shayari
Latest Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे True Love Shayari, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको True Love Shayari, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।