Best Special Daughter Quotes in Hindi

इसे भी पढ़ें – Best Family Quotes in Hindi
कन्यादान दुनिया का सबसे बड़ा दान हैं!!
यह हर पिता के भाग्य में नहीं होता हैं!!
जब-जब अपनी प्यारी सी गुड़ियाँ को!!
एक पिता अपने कंधे पर बिठाकर घूमता हैं!!
तो वो दुनिया के सारे गम को!!
आसानी से भूल जाता है!!
मेरे डैडी मेरे लीजेंड थे!!
जब मैं उन्हें चाहता था तो वह लगातार मेरे लिए थे!!
उन्होंने मुझ पर ध्यान दिया और!!
मुझे ऐसी अनगिनत चीजें दिखाईं!!
किसी भी मामले में वह सबसे मजेदार थे!!
Special Daughter Quotes
माँ-बाप की आँखों में दो बार आंसू आते है!!
लड़की घर छोड़े तब और लड़का मुंह मोड़े तब!!
हर बेटी की पहचान होता है पिता!!
हर बेटी का अरमान होता है पिता!!
बेटियों के लिए पूरा आसमान होता है पिता!!
मैं अपने डैडी से प्यार करती हूं!!
मेरे डैडी की शुरुआत और अंत मैं हूं!!
मैं विश्वास करना चाहता हूं कि!!
मुझे एक ऐसा आदमी मिल सकता है!!
जो मुझे मेरे पिता के बराबर मानेगा!!
पिता और पुत्री में एक बात कॉमन होता हैं!!
दोनों ही अपनी गुड़िया को बहुत प्यार करते हैं!!
Special Daughter Quotes
एक पिता को चाहे कितनी भी थका क्यों ना हो!!
अपनी बेटी का एक मुस्कान की झलक देख!!
पिता की चेहरा का सारी थकान दूर हो जाती हैं!!
पिता के होने से बेटियों को!!
अपना पार्टनर ढूंढ पाने में मेंटली हेल्प मिलती है!!
उन्हें यह पता होता है कि उन्हें क्या नहीं चाहिए!!
और क्या उन्हें जीवन भर खुश रख सकता है!!
इसलिए बेटियां अपने पिता जैसा ही!!
जीवन साथी पाने की इच्छा रखती है!!
जो उन्हें उनके पिता की तरह मां-सम्मान और प्यार दे!!
अक्सर कुछ लोग ऐसे होते हैं!!
जो हमारे अंदर जो अदम्य है!!
उसे संजोने का साहस करते हैं!!
उन लोगों में से एक मेरे पिता हैं!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Facebook
इसे भी पढ़ें – Best Barish Status in Hindi
मेरा पुत्र तभी तक मेरा है!!
जब तक उसका विवाह नहीं होता!!
किन्तु मेरी पुत्री आजीवन मेरी हैं!!
मैं अपने पिता को सितारों के रूप में प्यार करता हूं!!
वह एक शानदार चित्रण है!!
और मेरे दिल में एक हंसमुख चमक है!!
ज़माने भर में बड़ी घर की शान बेटी से!!
महक रहा है ये दिल का जहां बेटी से!!
जरूरी नहीं कि बेटों से नेम रोशन हो!!
मेरे नबी का चला खानदान बेटी से!!
Special Daughter Quotes
पिता का बेटियों के साथ मजबूत रिश्ता होना!!
उनके मानसिक और भावनात्मक बदलाव के लिए!!
बेहद जरूरी होता है!!
परिवार का प्यार और माता-पिता का साथ ही!!
उन्हें मन से भी मजबूत बना सकता है!!
सूने -दिन भी दोस्तों त्यौहार बनते हैं!!
फूल भी हंसकर गले का हार बनते हैं!!
टूटने लगते है सारे बोझ से रिश्ते!!
बेटियां होती है तो परिवार बनते हैं!!
सौभाग्य से मिलती हैं बेटियां!!
प्रेम से संवरती हैं बेटियां!!
अधरों पर मुस्कान लाती हैं बेटियां!!
माता-पिता का आत्मसम्मान हैं बेटियां!!
जीवन भर बेटियां कभी पराई नहीं होती!!
इसलिए तो माता-पिता से!!
उसकी विदाई नहीं होती!!
Special Daughter Quotes
मेंहदी कुमकुम रोली का त्यौहार नहीं होता!!
रक्षाबंधन के चन्दन का प्यार नहीं होता!!
उसका आंगन एकदम सूना-सूना रहता है!!
जिसके घर में बेटी का अवतार नहीं होता!!
जिस भी घर में रहती है बेटियां!!
हमेशा रहती है रौशनी वहां!!
कोई दुखी नहीं होता उस घर में!!
बेटियां पैदा हो जाती है जहां!!
बेटी जिस घर जन्म लेती है!!
खुशियों से उसे भर देती है!!
हल्की सी मुस्कान से सारे दर्द हर लेती है!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Whatsapp Groups
इसे भी पढ़ें – Best Winter Quotes in Hindi
वो चिड़िया की तरह चहचाती रहती है!!
फिर एक दिन उड़ कर दूर चली जाती है!!
सदा मुस्कुराती रहो तुम!!
आज़ाद चिड़िया की तरह चह चहाती रहो तुम!!
मेरे घर की रौनक बेटियों से है!!
मेरी बेटियों सदा मुस्कुराती रहो तुम!!
मेरी बेटी की है प्यारी सी मुस्कान!!
हमारे लिए अब हो चुकी है जो मेहमान!!
चल पड़ी है बनने उस घर की पहचान!!
जिस घर के सभी लोग है अब तक अनजान!!
Special Daughter Quotes
गर्वित हूं कि मेरी बेटी है!!
खुशकिस्मत हूं जो तुम जैसी बेटी है!!
एक बेटी आपकी गोद से बाहर हो सकती है!!
लेकिन वह कभी भी आपके दिल को नहीं छोड़ेगी!!
बेटी जब पैदा होती है!!
तब अपने साथ रहमत ; बरकत!!
और खुशियां लेकर पैदा होती है!!
जैसे संत ; पुरूष को पावन कुटिया देता है!!
गंगा जल धारण करने को लुटिया देता है!!
जिस पर लक्ष्मी ; दुर्गा ; सरस्वती की कृपा हो!!
उसके घर में ऊपर वाला बिटिया देता है!!
Special Daughter Quotes
मेरी उंगलियां छोटी हो सकती हैं!!
लेकिन मैंने अपने डैडी को!!
उनमे चारों ओर से लपेटा हुआ है!!
यह जरूरी नही की रौशनी चिरागों से ही होती है!!
बेटियां भी घर में उजाला करती है!!
माँ-बाप की एक आह पर छुप छुप कर रोती है बेटियां!!
फिर भी आज के दौर में गर्भ में जान खोती है बेटियां!!
बेटियां तो लक्ष्मी का रूप होती है!!
जिस घर में होती है!!
उस घर में हमेशा बरकत ही होती है!!
Best Daughter Quotes in Hindi Caption for Instagram
इसे भी पढ़ें – Best Happy New Year Quotes in Hindi
ना जाने ये कैसे लोग है!!
जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है!!
ऐसा लगता है ऐसे गिरे हुए लोग!!
किसी पुरूष की कोख से जन्म लेकर आते है!!
समय बदल चुका है!!
अब अपनी सोच को भी बदल डालिए!!
क्योंकि बुढ़ापे का सहारा!!
अब बेटियां भी बन सकती है!!
आज उस पिता की पलकें ख़ुशी और गम में भीगी थीं!!
क्यूंकि आज उसकी बेटी की विदाई थी!!
जो घर को कल तक महकाती थी!!
Special Daughter Quotes
मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है!!
वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये!!
वह एक बच्चे की तरह खेल सकता है!!
एक दोस्त की तरह सलाह दे सकता है!!
और एक अंगरक्षक की तरह रक्षा कर सकता है!!
मैं अपनी माँ से बहुत प्यार करती हूँ!!
क्योंकि उसने मुझे सब कुछ दिया!!
उसने मुझे प्यार दिया ; उसने मुझे अपनी आत्मा दी!!
और उसने मुझे अपना समय दिया!!
तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से मिलती है!!
जिसे मिल जाए उसकी दुनिया खिलती है!!
मैं अपने पिता से प्यार करती हूँ!!
मेरे पिताजी मेरे सब कुछ है!!
मुझे आशा है कि एक ऐसा आदमी मुझे मिल सकता है!!
जो मेरे डैड की तरह मुझे treat करेगा!!
Special Daughter Quotes
जब आप अपनी माँ को देख रही होती हैं!!
तो आप दुनिया के सबसे सच्चे!!
प्यार को देख रही होती हैं!!
ना पूछो पिता और बेटी से!!
कन्यादान की ख़ुशी और गम!!
इस पर जितनी कहानी लिखो!!
उतना पड़ जाएगा कम!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Instagram
इसे भी पढ़ें – Best Ignore Quotes In Hindi
कोई फर्क नहीं पड़ता!!
आप कितनी बड़ी हो गयी हैं!!
कभी कभी आपको अपना!!
सब कुछ बेहतर बनाने के लिए!!
माँ को गले लगाना पड़ता है!!
बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं!!
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है
मैं पहली नजर के प्यार में विश्वास करती हूं!!
क्योंकि जबसे मैंने अपनी आँखें खोली हैं!!
मैं अपनी माँ से प्यार करती हूँ!!
Special Daughter Quotes
बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती!!
फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती!!
पिता अपनी फुल जैसी बेटी के लिए!!
सब कुछ करता है!!
बेटी के चेहरे पर खुशी देखकर!!
खुद भी खुश हो जाता है!!
मैं अपना राजकुमार पा लूंगी!!
लेकिन राजा कभी नहीं पा सकूंगी!!
क्योंकि वो एक ही थे और वो मेरे पिता थे!!
हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें!!
तुम्हारा जैसी बेटी मिली!!
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी!!
Special Daughter Quotes
जब किसी को बेटी का!!
पिता बनने का सम्मान मिलता है!!
तो वो उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता!!
जिसके पिता नहीं होते हैं!!
उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है!!
क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली!!
तकलीफ खुद सह लेते हैं!!
पिता उस पेड़ की की तरह होता है!!
और बेटी उस कली की तरह होती है!!
एक दुसरे से अलग होने पर बहुत दुख होता है!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Fathers
Special Daughter Quotes
बेटी से ही आबाद हैं सबके घर परिवार!!
अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार!!
एक बाप अपनी बेटी पर कभी आंच नहीं आने देता है!!
हर गम को हंसकर सहता है!!
पर कभी कुछ नहीं कहता है!!
इस दुनिया में कोई भी लड़की किसी दूसरे को!!
अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती!!
Special Daughter Quotes
वह बेटी ही होती हैं!!
जो नफरत की बजाय!!
हमेशा प्यार बाटने में ही जुटी रहती है!!
अगर आपकी बेटी कुछ मांगे!!
तो बिना सोच समझकर ला देना!!
क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी दोगे!!
तो उसके शब्द ये ही होंगे!!
इसकी क्या जरूरत थी पापा!!
नाराज होती हैं तो कभी नाराजगी जाहिर नहीं करती हैं!!
और अगर वह खुश होती हैं!!
तो पूरे घर में रौनक ला देती है!!
एक पिता ने क्या खूब लिखा है!!
हमे तो सुख में साथी चाहिये!!
दुख में तो हमारी बेटी अकेली ही काफी है!!
Special Daughter Quotes
किसी भी परिवार के लिए बेटी को पाना!!
यानि किसी अनमोल रत्न को!!
प्राप्त करने के सामान होता हैं!!
तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से है मिलती!!
जिसे मिल जाए उसकी दुनिया है खिलती!!
जिस घर मे बेटियां पैदा होती है!!
उस घर का पिता राजा होता है!!
क्योंकि पारियां पालने की औकात!!
हर किसी की नही होती है!!
Best Daughter Quotes in Hindi for mom
Special Daughter Quotes
काफी पुण्य कमाने पड़ते हैं!!
एक बेटी के जन्म के लिए!!
और अपने भाग्य से प्राप्त बेटी को!!
कुछ लोग अपना दुर्भाग्य समझते है!!
खिलती हुई कलियां है बेटियां!!
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियां!!
घर को रोशन करती है बेटियां!!
लड़के आज है तो आने वाला कल है बेटियां!!
एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है!!
कि वह आपकी गोद में न समाए!!
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती!!
कि आपके दिल में न समा सके!!
Special Daughter Quotes
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार!!
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार!!
उसकी अनदेखी करते हैं सब!!
क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार!!
घर के आंगन की सबसे खूबसूरत!!
फूल ; बेटियां ही होती हैं!!
बेटी घर की शान होती है!!
जो खुद बोझ होते हैं!!
उन्हें बोझ लगती होंगी!!
खुद दुखों के दर्द को सह कर भी!!
परिवार में खुशियां बिखेरती हैं बेटियां!!
चुपचाप कम में भी संतुष्ट रहती हैं बेटियां!!
उन्हें बस चाहिए मान-सम्मान!!
धन का कोई लालच नहीं करती हैं बेटियां!!
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ!!
कि हर कोई घूर घूर के देखे!!
उसे सूरज जैसा बनाओ!!
ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए!!
Special Daughter Quotes
बेटा भाग्य है मगर बेटी शौभाग्य है!!
रोशनी होती है चरागों से सजी है!!
कइयों का घर बेटी होने से!!
उजाला हो जाता है!!
एक पिता तब तक अधूरा है!!
जब तक वह अपनी सबसे महत्वपूर्ण रचना!!
यानि अपनी बेटी को सफल होते न देख ले!!
पैसों की भूख वालो को भीख दीजिए बेटी नहीं!!
हर एक चीज में बेटी की!!
पसंद पूछी जा रही थी!!
सिर्फ सादी उसकी पसंद!!
के खिलाफ की जा रही थी!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Snapchat
Special Daughter Quotes
एक बेटी को जन्म देने से एक औरत की गोद में!!
अचानक केवल एक मासूम ही नहीं आती!!
बल्कि एक छोटी लड़की आने वाले कल की औरत!!
और अपने अतीत के द्वंद्व और!!
भविष्य के सपने और उम्मीदें भी लाती हैं!!
यहां इंसानो को इंसानो से डर लगता है!!
शहर की गलियों को अंधेरो से डर लगता है!!
अब कैसे बाप गुड्डा लेकर देगा अपनी बेटी को!!
अब उसकी बेटी को गुड्डो से भी डर लगता है!!
घर में ना हो बेटी तो घर सुना लगता है!!
जिगर का टुकड़ा हो दूर तो!!
घर में कहां मां का मन लगता है!!
Special Daughter Quotes
लड़कियां किसी की मां ; पत्नी और बहन हैं!!
फिर बेटियों की जरूरत क्यों नहीं है!!
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास!!
उनके साथ अनोखा होता है एहसास!!
हर किसी को होना चाहिए बेटियों पर नाज!!
जिस घर में होती है बेटियां!!
रोशनी हर पल रहती है वहां!!
हरदम सुख ही बरसे उस घर!!
मुस्कान बिखरे बेटियां जहां!!
बेटी वह होती है जिसके साथ आप हंसते हैं!!
सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं!!
Special Daughter Quotes
फूलों की कली मेरी लाडली!!
नन्ही सी परी मेरी लाडली!!
तू हमेशा जुग-जुग जिए!!
यही कामना है मेरी!!
माता-पिता की आँखों मे!!
जब आँसू आ जाते है!!
जब एक तो लड़का मुँह मोड़े!!
और दूसरा तब लड़की घर छोड़े!!
एक लड़की भगवान की शक्तिशाली रचना है!!
अगर वह दुनिया बना सकती है!!
तो नष्ट करने भी ताकत रखती है!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Inspiration
Special Daughter Quotes
एक बेटी ने अपने पापा के हाथ मे!!
एक काला तिल देखा और कहने लगी!!
पापा ये दौलत का तिल है ना!!
इतना सुनने के बाद पापा ने!!
अपने दोनों हाथों में अपनी बेटी का चेहरा ले लिया!!
और बोला हा बेटा देखो!!
मेरे दोनों हाथों में कितनी दौलत है!!
दहेज की प्रथा रोकने में!!
पहली आवाज़ खुद की होना जरुरी है!!
न दहेज देंगे ; न कोई ले पायेगा!!
न ही किसी बेटी को दहेज़ की आग में जलना पड़ेगा!!
प्यारी सी मुस्कान अलग सी पहचान!!
हर रिश्ते में डाल देती है ये जान!!
तभी तो पिता से होता नही!!
आसानी से इनका कन्यादान!!
Special Daughter Quotes
मेरा बेटा तब तक मेरे साथ है!!
जबतक उसको पत्नी नही मिल जाती है!!
लेकिन मेरी बिटिया मेरे मरते दम तक है!!
एक बेटा तब तक एक बेटा है!!
जब तक अविवाहित है!!
पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है!!
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है!!
पर हर पिता के भाग्य में!!
बेटी नही होती!!
ये ससुराल है बिटिया!!
यहाँ गलती की सजा दी जाती है!!
मायका नहीं जहां पर गलती करने पर भी!!
बाप गले से लगा लेता है!!
Special Daughter Quotes
बेटियां वो होती हैं!!
जो कि हर रिश्ते को बेहद अच्छी तरह न सिर्फ निभाती हैं!! बल्कि रिश्तों की अहमियत एवं प्यार करना सिखाती हैं!!
वे मां ; बहन ; बेटी और पत्नी के रुप में!!
खुद को न सिर्फ साबित करती हैं!!
बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्यार!!
और सम्मान की भावना पैदा करती हैं!!
लड़कियों को बचपन से सिखाई गई बातें!!
कपड़े ढंग के पहनना ; जल्दी घर आना ; लोग क्या कहेंगे!!
जबकि जरुरी है उन्हें अच्छी शिक्षा देना!!
अपने हक़ के लिए बोलना सिखाना और आत्मनिर्भ बनाना!
जिस घर में बेटियां होती हैं!!
उस घर की रौनक ही अलग होती हैं!!
बेटियां खुशियां का अंबार होती हैं!!
जिनके अंदर प्यार ही प्यार छिपा रहता है!!
और वे दिल खोलकर अपना प्यार लुटाती हैं!!
Best Daughter Quotes in Hindi for Instagram Stories
बेटियां जहाँ जाती है वही खुशियां ले आती है!!
बेटियां नसीब भी उनको होती है!!
जो बेटियों की अहमियत जानते है!!
बेटी आपके दिल को कभी न खत्म होने वाले!!
प्यार से भरने के लिए स्वर्ग से भेजी गयी एक परी है!!
सब ने पूछा बहु दहेज में क्या क्या लेकर आई!!
लेकिन किसी ने यह नही पूछा बेटी क्या छोड़कर आई!!
Special Daughter Quotes
ओ बहनों ; माओं ; बेटियों –तुम दुनिया की खूबसूरती हो!! तुम राष्ट्रों की जिंदगी हो!!
तुम मानव सभ्यता का गोरव हो!!
ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं!!
मैं हूँ एक बेटी आसमान की बुलंदियों को!!
छूने के लिए तैयार हूँ!!
भारत को विकसित करने के लिए!!
बालिकाओं को बचाओ!!
और बालिकाओं को शिक्षित करो!!
Special Daughter Quotes
एक बेटी अतीत की खुशनुमा यादें होती हैं!!
वर्तमान पलों का आनंद और!!
भविष्य की आशा और उम्मीद होती है!!
लोग कहते है बेटियों का कोई घर नहीं होता!!
बेवकूफ हैं वे लोग क्योंकि!!
बेटियों के बिना कोई घर ही नहीं होता!!
Special Daughter Quotes