Images of Sad Shayari in Hindi

हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है!!
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है!!
सब कुछ है यहाँ बस तू नही!!
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है!!
मैं अपनी मोहब्बत में बच्चों की तरह हूँ!!
जो मेरा हैं वो बस मेरा हैं!!
किसी ओर को क्यों दू!!
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे!!
मेरे मसीहा हो नहीं सकता!!
तुम अच्छा कर नहीं सकते!!
मैं अच्छा हो नहीं सकता!!
अगर प्रेम उनसे ना मिले जिन्हें आप चाहते हैं!!
तो प्रेम उन्हें ज़रूर देना जो आपको चाहते हैं!!
वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे!!
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे!!
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि!!
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे!!
Sad Shayari in Hindi for Life
तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है!!
बस एक जान मत मांगना!!
क्यूंकि तुम ही मेरी जान हो!!
आवाज़ में ठहराव था!!
आँखों में नमी सी थी!!
और कह रहा था मैंने सब कुछ भुला दिया!!
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम!!
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा!!
मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली!!
ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली!!
महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने!!
बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली!!
छोड़ दिया सबको बेवजह परेशान करना!!
जब कोई अपना समझता ही नहीं!!
तो उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना!!