Sad Shayari in Hindi 2 line

दर्द सहते सहते इंसान सिर्फ!!
हसना ही नहीं!!
रोना भी छोड़ देता है!!
सूरत देखूं, आंखे देखूं, जुल्फें देखूं, क्या देखूं!!
कैसे इन आँखों से में इक बार उसे पूरा देखु!!
ऐ कलम रुक रुक के चल
एक अदब का मुकाम है!!
तेरी नोक के नीचे!!
मेरे महबूब का नाम है!!
किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि!!
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े!!
स्पष्टवादी क्यों नहीं कहते बोर हो गए हो!!
ये व्यस्त होने वाला क्यों घुल जाते हैं!!
Sad Shayari in Hindi for Life
अच्छे लगते है मुझे
प्रेम में पड़े हुए लड़के!!
जिनका ईमान और धर्म!!
एक ही लड़की से होता है!!
लगी प्यास गज़ब की थी!!
और पानी में जहर भी था!!
पीते तो मर जाते!!
और न पीते तो भी मर जाते!!
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है!!
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह!!
मैं क्यों कहूँ कि तुम मुझसे बात कर लो!!
क्या तुम नहीं जानते कि सब कुछ बिना किए!!
मेरा कहीं मन नहीं लगता!!
काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह!!
और मै तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह!!