Sad Shayari in Hindi

तन्हा ही सही मगर जिन्दा सा हूँ!!
क्या करें गिला किसी से खुद से शर्मिंदा सा हूँ!!
कोई ताबीज ऐसा दो की मैं चालाक हो जाऊ!!
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी!!
पढ़ ले ना दिल का दर्द कही!!
अल्फाज़ बदल लेते है हम!!
आंखों में नमी आ जाए तो!!
आवाज़ बदल लेते हम!!
इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है!!
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है!!
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे!!
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है!!
शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं लिखते नहीं!!
वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते!!
Sad Shayari in Hindi for Life
सोचता हूँ दे दूँ रिहाई अपने दिल को!!
कब से कैद है तुम्हारी यादों में!!
खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब!!
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो!!
मांगती तो खून ही है!!
वक्त नूर को बेनूर बना देता है!!
छोटे से ज़ख़्म को नासूर बना देता है!!
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना!!
पर वक्त सबको मजबूर बना देता है!!
दर्द नसीब से मिलता है मेरी जान!!
औक़ात कहाँ है तेरी मुझे तड़पाने की!!
अजीब कश्मकश है ज़िंदगी में!!
जितना सुलझता हूँ उतना उलझ जाता हूँ!!