Hello Friends How are You All? I Hope You all Guys Are Good. Freinds In today Post we have brought a collection of Love Status for Hindi. In this post there are a lot of status & shayari about the heart broken.
I hope you all guys like this post. So read this post, also share with your freinds on your social media.
हेलो दोस्तो कैसे हो आप लोग?? आशा करता हूं कि, आप लोग अच्छे होंगे। इसी के साथ हम लेकर आए है Love Status for Hindi वाली पोस्ट, जिसको लेकर आप सभी प्रिय मित्र काफी कमेंट कर रहे थे। Love Status for Hindi के ऊपर एक अच्छी पोस्ट लाने के लिए ही ,हम उन्ही सब बातो को ध्यान में रखते हुए। इंटरनेट की दुनिया से चुन-चुन कर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन Love Status for Hindi का कलेक्शन लेकर आये है। आशा करता हूं कि आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आएगा।।
Best Sad Love Status for Hindi (Zikr Status)
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए।ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।
Love Status for Hindi

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है!!
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा!!
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में!!
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा!!
हमने प्यार नहीं इश्क नहीं इबादत की है!!
रस्मों से रिवाजों से बगावत की है!!
माँगा था जिसे हमने अपनी दुआओं में!!
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है!!

करीब रहूं तेरे या नज़दीक आऊं मैं!!
दिल का है एक ही आलम!!
बस तुझे ही चाहु मैं!!
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन नहीं है!!
कुछ मेरे पास तेरे बिन!!
अँधेरा हो या हो उजाला!!
आता नहीं कुछ बी रास तेरे बिन!!

तू तो हँस-हँस कर जी रहा है जुदा होकर भी!!
कैसे जी पाया होगा वो!!
जिसकी जिंदगी है तू!!
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे!!
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे!!
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना!!
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे!!

पता है दिल इतना खूबसूरत क्यों है!!
क्यूंकि तुम रहते हो उसके अंदर!!
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो!!
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो!!
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ!!
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो!!

दिल की बातों को आज कहना है तुमको!!
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको!!
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें!!
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको!!
जुबान पे ज़िक्र किसी का भी हो!!
लेकिन दिल में फ़िक्र तेरी ही रहती है!!
इसे भी पढ़ें :- Best Broken Heart Shayari in Hindi
love status for whatsapp

ना जाने इतना प्यार कहां से आया है!!
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे!!
खातिर मुझसे रूठ जाता है!!
न जिद है न कोई गुरूर है हमे!!
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे!!
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने!!
सजा जो भी हो मंजूर है हमे!!
अपने होने का पता दे देना!!
कभी गुज़रो तो सदा दे देना!!
याद आ जाओं इबादत मैं अगर!!
हाथ उठा के बस दुआ दे देना!!
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे!!
तुझे भूल कर जियें कभी खुदा ना करे!!
रहेंगे तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर!!
ये बात और है के जिंदगी वफ़ा ना करे!!
Love Status for Hindi
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी!!
अब तेरी तलब लेकर आते हैं!!
तेरे जिक्र से महकते हैं!!
तेरे सजदे में बिखर जाते हैं!!
तुम पूछ लेना सुबह से!!
न यकीन हो तो!!
शाम से ये दिल धड़कता है!!
तेरे ही नाम से!!
मैं किस कदर रोया था दुआ करते करते!!
मैं किस लिए रोया था दुआ करते करते!!
मैं क्या माँगू अपने लिए खुदा से!!
मैं क्यों बेचैन था दुआ करते करते!!
आखिर मैं तुझ को मांग लिया रब से!!
बस तेरा ही नाम निकला था!!
दुआ करते करते!!
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें!!
के कानों कान किसी को खबर नही होती!!
नया ये दौर है लेकिन वही किस्से पुराने हैं!!
मोहब्बत के ज़माने थे मोहब्बत के ज़माने हैं!!
मेरे गीतो में जो तुम्हारे सुने यादों के किस्से हैं!!
मोहब्बत के तराने तो अभी तुमको सुनाने हैं!!
love status sad

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है!!
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है!!
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे!!
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है!!
कर दे नज़रे करम मुझ पर!!
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ!!
दीवाना हूँ तेरा ऐसा!!
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ!!
हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यों है!!
अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें!!
सच्चा प्यार वही है!!
जो आँखों से काजल बहने न दे!!
और होठों पे लिपस्टिक रहने न दे😜!!
इश्क़ है या इबादत!!
अब कुछ समझ नहीं आता!!
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम!!
जो दिल से नहीं जाता!!
Love Status for Hindi
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है!!
वो अपना हो न हो!!
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!!
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है!!
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है!!
किसी तरह जो ज़िक्र हो जाए उनका!!
तो हँस कर भीगी पलकें झुका लेते है!!
चले आओ न अब कहाँ गुम हो!!
कितनी बार कहूं के!!
मेरे दर्द की दवा तुम हो!!
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो!!
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो!!
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें!!
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो!!
हर घड़ी सोचते हैं भलाई तेरी!!
सुन नहीं सकते हैं बुराई तेरी!!
हँसते-हँसते रो पड़ती हैं आँखें मेरी!!
इस तरह से सहते हैं जुदाई तेरी!!
love status romantic

मुझे उदास देख कर उसने कहा!!
मेरे होते हुए तुम्हे कोई दुःख नहीं दे सकता!!
फिर कुछ ऐसा ही हुआ बाद में!!
जितने भी दुःख मिले सब उसी के हुए!!
दिल ही दिल में तुझे मोहब्बत करते हैं!!
चुप-चाप प्यार का इजहार करते हैं!!
ये जनता हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं!!
पर पाने की कोशिश बार बार करते हैं!!
तू चाँद मैं सितारा होता!!
आसमान में एक आशिया हमारा होता!!
लोग तुझे दूर से देखा करते और!!
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता!!
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी!!
ख्वाहिशो से बाहर हो हर पल!!
दामन भी छोटा लगने लगे!!
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल!!
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो!!
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये!!
मैं दुआ में अमीन कहूं!!
और तू मेरी हो जाये!!
Love Status for Hindi
लिप्ता है मेरे दिल से किसी राज की मनिंद!!
वो शाख्स के जिस को मेरा होना भी नहीं है!!
ये इश्क मोहब्बत की रिवायत भी अजब है!!
पाना भी नहीं है यूज खोना भी नहीं है!!
जो इश्क़ है तुम्हारा बड़ा बेदर्द है!!
कहीं तुमसे ना हो जाये इसका हमें डर है!!
जिस बात का डर था वही हो गया!!
लो कम्बख्त इस दिल में तुम्हारा घर हो गया!!
तेरे चेहरे की चमक सदा बनी रहे!!
हंसी इन लबों पे हमेशा सजी रहे!!
खुदा दूर रखे सारे ग़मो से तुझे!!
खुशी तेरे दामन मैं सदा भरी रहे!!
हजारों चेहरों में!!
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे!!
वरना ना तो चाहत की कमी थी!!
और ना ही चाहने वालो की!!
तुम्हें देखकर ये निगाह झुक जाएगी!!
खामोशी हर बात कह जाएगी!!
पढ़ना लेना इन निगाहों में अपने प्यार को!!
तुम्हारी कसम सारी कायनात वही रुक जाएगी!!
love status attitude

मेरी दुआ है तू सबसे नेक सीरत हो!!
तेरी तरह तेरा दिल भी खूबसूरत हो!!
दुआ से पहले मिले तुझको जो तू चाहे!!
के खुद दुआ को तेरी हाथों की ज़रुरत हो!!
कई बार हम किसी की इतनी फ़िक्र कर लेते है!!
जितनी उनको हमारी जरूरत भी नही होती!!
बात मोहब्बत की थी!!
तभी तो लूटा दी जिंदगी तुझ पे!!
जिस्म से प्यार होता तो!!
तुझ से भी हसीन चेहरे बिकते है बाजार में!!
छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले!!
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले!!
जिंदगी आसान नहीं होती!!
इसे आसान बनाना पड़ता है!!
बर्दाश्त करके सबर करके और!!
बहुत कुछ नजर अंदाज कर के!!
Love Status for Hindi
मेरे बस का नहीं किसी का दिल चुराना!!
मैं तो देखो अपना भी खोए बैठा हूं!!
उनकों ज़माने की फिक्र है हमको उनकी!!
इन दो फ़िक्र कीं दिवार में एक मुहब्बत है जलती!!
यह तो सोचा तुमने की!!
तुम्हारे पीछे पड़े थे हम!!
पर ये नहीं जाना की!!
खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें!!
क़दर करनी है तो ज़िंदा में करो!!
चेहरे से कफन उठते वक्त तो!!
नफ़रत करने वाले भी रो पड़ते हैं!!
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये दीवाना इश्क़ भी!!
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं!!
love status fb

गुस्सा इतना है कि!!
तुमसे कभी बात भी ना करूँ!!
फिर भी दिल में!!
तेरी फिक्र खुद से ज्यादा है!!
जो खोया वह मेरी नादानी थी!!
जो पाया वह मेरे रब की मेहरबानी!!
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा!!
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही!!
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा!!
दुनिया में सिर्फ दिल ही है!!
जो बिना आराम किये काम करता है!!
इसलिए उसे खुश रखो!!
चाहे वो अपना हो या अपनों का!!
ये फिकर ये अदावतें!!
ये अंदाज़ ऐ गुफ्तगूं!!
संभल जाओ तुम!!
तुम्हें हमसे मोहब्बत हो रही है!!
Love Status for Hindi
मेरी इबादतो को ऐसे कबूल कर ये मेरे खुदा!!
की सजदो में मैं झुकूं और!!
मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाए!!
आंखों के सामने हर पल तुमको पाया है!!
अपने दिल में सिर्फ तुमको ही बसाया है!!
तुम्हारे बिना हम जियें भी तो कैसे!!
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है!!
इंसान हँसता तो सबके सामने है!!
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है!!
जिससे वो खुद से ज्यादा भरोशा और प्यार करता है!!
उलझन में हूं या दुख में हूं!!
दोस्त है मेरा फिक्र करेगा!!
दूर है फिरभी भूलेगा नही!!
कभी तो मेरा जिक्र करेगा!!
इंसान की इज्जत करो!!
और उससे मुहब्बत करो!!
हर इंसान के अंदर खुदा पाक की!!
कोई ना कोई सिफत मौजूद होती है!!
care status in hindi
रात गहरी थी डर भी सकते थे!!
हम जो कहते थे कर भी सकते थे!!
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा!!
हम तो पागल थे मर भी सकते थे!!
जान निकल जाती हे उस वक्त!!
जब प्यार अपना हो और!!
जिक्र किसी और की कर रहा हो!!
एक महबूब लापरवाह सा!!
एक मोहब्बत बेपनाह सी!!
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को!!
अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना!!
जमाने में लोग कटी पतंग को!!
जम कर लुटा करते है!!
ये तेरा ज़िक्र है या इत्र है!!
जब-जब करती हूँ!!
महकती हूँ बहकती हूँ चहकती हूँ!!
Love Status for Hindi
मेरा टाइमपास नहीं होता था!!
उसके जिक्र के बिना!!
और वो जालिम कहती हे की!!
वो प्यार नहीं टाइमपास था!!
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी!!
दूर कही मेरी मेरी चिता जलेगी!!
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी!!
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा!!
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा!!
एक सुकून की तलाश में!!
जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं!!
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गए!!
हमने जिंदगी संभाल ली!!
न ज़िक्र तक करते कभी हम अपनी ज़ुबान से!!
पर सोचा बिना सितम के भी क्या दास्तां होगी!!
नूर देता हे अंधेरो को!!
उसका जिक्र सुरूर देता हे!!
जो भी मांगता हे उसके दम पर!!
खुदा उसे जरूर देता हे!!
couple romantic status
वो ना आए उनकी याद वफा कर गई!!
उनसे मिलने की चाह सुकून तभा कर गई!!
आहट दरवाजे की हुई तो उठकर देखा!!
मजाक हमसे वफा कर गई!!
तेरा ज़िक्र मेरी इबादत हैं सनम!!
मत रोको दुनिया वालों!!
मेरा सनम ख़ुदा है!!
सुकून की एक रात भी!!
शायद नहीं ज़िंदगी में!!
ख्वाहिशों को सुलाओ तो!!
यादें जाग जाती हैं!!
हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए!!
गलती चाहे किसी की भी हो!!
पर रिश्ता तो अपना होता है!!
कुछ इस तरह तेरा जिक्र मेरी जुबा पर छा गया!!
सुबह की अजान में भी तेरा ही नाम आ गया!!
Love Status for Hindi
जिक्र अधूरी मोहब्बत का!!
किसी से ना करना!!
मैं खुद सबसे कह दूंगा की!!
उन्हें फुरसत नही मिलती!!
इबादत वो है जिसमे जरुरतो का जिक्र ना हो!!
सिर्फ उसकी रहमतो का शुक्र हो!!
तेरी चाहतों को देख जुनून आता है!!
तेरे चेहरे को देख सुकून आता है!!
जी चाहता है तुझे यूँही उम्र भर ताड़ता रहूं!!
मगर तेरे भाई इन नज़रों के बीच क्यूँ आता है!!
किसी से मेरा जिक्र न करना प्यार में तुम!!
छोड़ चला हु तुम्हे अकेले ही रह लूंगा अब बेफिक्र!!
दिल में तेरी ही यादें हैं जुबां पे तेरा ही ज़िक्र है!!
मैं कहता हूँ ये इश्क़ है तू कहती है बस फ़िक्र है!!
couple status
एक शख्स कर रहा है!!
अभी तक वफ़ा का ज़िक्र!!
काश उस जबाँ दराज़ का!!
मूँह नोच ले कोई!!
कभी शाम होने के बाद!!
मेरे दिल में आकर देखना!!
ख्यालों की महफ़िल सजी होती है!!
और ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा होता है!!
ज़िक्र उनका ही आता है मेरे फ़साने में!!
जिनको जान से ज्यादा चाहते थे!!
हम किसी ज़माने में!!
तन्हाई में उनकी ही याद का सहारा मिला!!
जिनको नाकाम रहे हम भुलानें में!!
प्यार करते हो मुझसे तो इज़हार कर दो!!
अपनी मोहब्बत का जिक्र सरेआम कर दो!!
नही करते अगर प्यार तो इन्कार कर दो!!
ये लो मेरा मासूम दिल इसके टुकड़े-हजार कर दो!!
Love Status for Hindi
तेरा ज़िक्र मेरी हर बात मे है!!
तू साथ नही पर पास मे है!!
में तुझसे बिछड़ कर जौ कहाँ!!
तेरा इश्क़ तो मेरी ज़ात मे है!!
ज़िक्र तेरा है!!
या कोई नशा है!!
जब जब होता है!!
दिल बहक जाता है!!
तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो!!
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो!!
मैंने जिसमें तुझको माँगा नहीं!!
मेरे लब पे ऐसी दुआ ना हो!!
समन मेरी शायरी में तेरी कहानी है!!
जिसके आधे हिस्से में तेरा ज़िक्र!!
आधे में मेरी दीवानगी है!!
तेरे इश्क से मिली है!!
मेरे वजूद को ये शौहरत!!
मेरा ज़िक्र ही कहाँ था!!
तेरी दास्ताँ से पहले!!
love status download
ज़िक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा!!
गिरते हैं आँसू बनता है नाम तेरा!!
किसी और को क्यों देखे ये आँखें!!
जब दिल पे लिखा सिर्फ नाम तेरा!!
इन आंखो की तमना है!!
बस दीदार तुम्हारा हो!!
इस दिल में रहो बस तुम!!
और हर बात में ज़िक्र तुम्हारा हो!!
जिक्र तो छोड़ दिया मैंने उसका!!
लेकिन कम्बख्त फिक्र नहीं जाती!!
साथ दे पाना ना दे पाना!!
अपनी जगह फ़िक्र करना!!
ज़िक्र रखना अपनी जगह!!
भर जायेंगे ज़ख़्म भी!!
तुम ज़माने से ज़िक्र ना करना!!
ठीक हूँ मैं!!
तुम मेरे दर्द की फिकर ना करना!!
Love Status for Hindi
तेरा ज़िक्र फिर दिल संभाल गया!!
एक ही पल में सब मलाल गया!!
तू दिसंबर की बात करता है!!
और हमारा तो सारा साल गया!!
उलझन में हूं या दुख में हूं!!
दोस्त है मेरा फिक्र करेगा!!
दूर है फिरभी भूलेगा नही!!
कभी तो मेरा जिक्र करेगा!!
दिल में तेरी ही यादें हैं!!
जुबां पे तेरा ही ज़िक्र है!!
मैं कहता हूँ ये इश्क़ है!!
तू कहती है बस फ़िक्र है!!
मेरी शायरी में सनम!!
तेरी कहानी है!!
जिसके आधे हिस्से मे तेरा ज़िक्र!!
आधे में मेरी दीवानगी है!!
तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो!!
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो!!
मैंने जिसमें तुझको माँगा नहीं!!
मेरे लब पे ऐसी दुआ ना हो!!
जो सामने जिक्र नही करते!!
वो दिल ही दिल मे बहुत फिक्र करते हैं!!
Love Status for Hindi!!!
इसे भी पढ़ें :- Best Barish Status in Hindi
Best I Hate My Life Shayari with Images
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Love Status for Hindi, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Love Status for Hindi, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।