399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

Love True Love Sorry Shayari

मोहब्बत एक अहसासों की, पावन सी कहानी है!!
कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है!!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं!!
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है!!

हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते!!
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते!!
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो!!
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते!!

गिरा है कोई मेरी नज़रो से इस तरह!!
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह!!

हमने दुःख के महासिंधु से सुख का मोती बीना है!!
और उदासी के पंजों से हँसने का सुख छीना है!!
मान और सम्मान हमें ये याद दिलाते है पल पल!!
भीतर भीतर मरना है पर बाहर बाहर जीना है!!

हर इक खोने में हर इक पाने में तेरी याद आती है!!
नमक आँखों में घुल जाने में तेरी याद आती है!!
तेरी अमृत भरी लहरों को क्या मालूम गंगा माँ!!
समुंदर पार वीराने में तेरी याद आती है!!

Romantic Shayari

मेरा जो भी तर्जुबा है, तुम्हे बतला रहा हूँ मैं!!
कोई लब छु गया था तब, की अब तक गा रहा हूँ मैं!!
बिछुड़ के तुम से अब कैसे, जिया जाये बिना तडपे!!
जो मैं खुद ही नहीं समझा, वही समझा रहा हु मैं!!

किसी ने हम से पूछा क्या करते हो!!
हमने भी कह दिया!!
भरोसा और प्यार!!
छोर कर सब कुछ करते है!!

स्वयं से दूर हो तुम भी, स्वयं से दूर हैं हम भी!!
बहुत मशहुर हो तुम भी, बहुत मशहुर हैं हम भी!!
बड़े मगरूर हो तुम भी, बड़े मगरूर हैं हम भी!!
अत: मजबूर हो तुम भी, अत: मजबूर हैं हम भी!!

ये वो ही इरादें हैं, ये वो ही तबस्सुम है!!
हर एक मोहल्लत में, बस दर्द का आलम है!!
इतनी उदास बातें, इतना उदास लहजा!!
लगता है की तुम को भी, हम सा ही कोई गम है!!

हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते!!
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते!!
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो!!
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते!!

इसे भी पढ़ें :- Best Suvichar in Hindi 

Rate this post

Leave a Comment