399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

Heart Touching True Love Love Shayari Image

चंद चेहरे लगेंगे अपने से!!
खुद को पर बेक़रार मत करना!!
आख़िरश दिल्लगी लगी दिल पर!!
हम न कहते थे प्यार मत करना!!

तुम अगर नहीं आयी गीत गा न पाउगा!!
सांस साथ छोड़ेगी सुर सजा न पाउगा!!
तान भावना की है शब्द शब्द दर्पण है!!
बांसुरी चली आओ होठ का निमंत्रण है!!

हर इक खोने में हर इक पाने में तेरी याद आती है!!
नमक आँखों में घुल जाने में तेरी याद आती है!!
तेरी अमृत भरी लहरों को क्या मालूम गंगा माँ!!
समंदर पार वीराने में तेरी याद आती है!!

तुझ 😋को गुरुर ए हुस्न है मुझ को सुरूर 😡ए फ़न!!
दोनों को🤔 खुदपसंदगी की लत बुरी 😬भी है!
तुझ 😦में छुपा के खुद को मैं रख दूँ 👹मग़र मुझे!!
कुछ रख😈 के भूल जाने की आदत 😺बुरी भी है!!

ये बहुत ग़म की बात हो शायद!!
अब तो ग़म भी गँवा-चुका हूँ मैं!!

Romantic Shayari

रंग दुनियाने दिखाया है निराला देखूँ!!
है अंधेरे में उजाला तो उजाला देखूँ!!
आईना रख दे मेरे सामने आखिर मैं भी!!
कैसा लगता हूँ तेरा चाहने वाला देखूँ!!

यह चादर सुख की मोल क्यू सदा छोटी बनाता है!!
सीरा कोई भी थामो दूसरा खुद छुट जाता है!!
तुम्हारे साथ था तो मैं जमाने भर में रुसवा था!!
मगर अब तुम नहीं हो तो ज़माना साथ गाता है!!

तुम्हारा😩 ख़्वाब जैसे ग़म को अपनाने से😋 डरता है!!
हमारी 🤑आखँ का आँसूं ख़ुशी पाने 🤥से डरता है!!
😽अज़ब है लज़्ज़ते ग़म भी जो मेरा 💞दिल अभी कल तक़!!
तेरे🤷 जाने से डरता था वो अब आने से😾 डरता है!!

ख़ुशियों के बेदर्द लुटेरो!!
ग़म बोले तो क्या होगा!!
ख़ामोशी से डरने वालो!!
हम बोले तो क्या होगा!!

हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते!!
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते!!
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो!!
जो लहरों में तो डूबे हैं मगर संग बह नहीं सकते!!

इसे भी पढ़ें :- Best Beautiful Couple Quotes in Hindi

Rate this post

Leave a Comment