399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

True Love Love Shayari

तुम्हीं पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता!!
कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता!!
कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से!!
मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता!!

मैं मानता हूँ मेरे प्यार में कमी होगी!!
मैं मानता हूँ कि इकरार में कमी होगी!!
ये गिले-शिकवे किसी रोज़ मिटाओ तो सही!!
फिर वहीं झील किनारे कभी आओ तो सही!!

पनाहों में जो आया हो उस पर वार क्या करना!!
जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर से अधिकार क्या करना!!
मोहब्बत का मज़ा तो डूबने की कशमकश में है!!
जो हो मालूम गहरायी तो दरिया पार क्या करना!!

हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है!!
यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है!!
वही बातें पुरानी थीं वही किस्सा पुराना है!!
तुम्हारे और मेरे बिच में फिर से जमाना है!!

पनाहों में जो आया हो, उस पर वार क्या करना!!
जो दिल हारा हुआ हो, उस पे फिर से अधिकार क्या करना!!
मोहब्बत का मज़ा तो, डूबने की कशमकश में है!!
जो हो मालूम गहरायी, तो दरिया पार क्या करना!!

Romantic Shayari

तुझ को गुरुर ए हुस्न है मुझ को सुरूर ए फ़न!!
दोनों को खुदपसंदगी की लत बुरी भी है!!
तुझ में छुपा के खुद को मैं रख दूँ मग़र मुझे!!
कुछ रख के भूल जाने की आदत बुरी भी है!!

मैं अपने गीतों और गजलों से उसे पैगाम करता हू!!
उसकी दी हुई दौलत उसी के नाम करता हू!!

हमने दुःख के महासिंधु से सुख का मोती बीना है!!
और उदासी के पंजों से हँसने का सुख छीना है!!
मान और सम्मान हमें ये याद दिलाते है पल पल!!
भीतर भीतर मरना है पर बाहर बाहर जीना है!!

ये वो ही इरादें हैं, ये वो ही तबस्सुम है!!
हर एक मोहल्लत में, बस दर्द का आलम है!!
इतनी उदास बातें, इतना उदास लहजा!!
लगता है की तुम को भी, हम सा ही कोई गम है!!

भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा!!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!!
मैं किसी को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा!!

इसे भी पढ़ें :- Best Gam Bhari Shayari in Hindi

Rate this post

Leave a Comment