399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

Romantic Shayari for GF

मेहफिल-महफ़िल मुस्काना तो पड़ता है!!
खुद ही खुद को समझाना तो पड़ता है!!
उनकी आँखों से होकर दिल जाना!!
रस्ते में ये मैखाना तो पड़ता है!!

आंखों की छत पे टहलते रहे काले साये!!
कोई पहले में उजाले भरने नहीं आया!!
कितनी दिवाली गयी कितने दशहरे बीते!!
इन मुंडेरों पर कोई दीप न धरने आया!!

गम में हूँ या हूँ शाद मुझे ख़ुद पता नहीं!!
ख़ुद को भी हूँ मैं याद मुझे ख़ुद पता नहीं!!
मैं तुझको चाहता हूँ मगर मांगता नहीं!!
मौला मेरी मुराद मुझे ख़ुद पता नहीं!!

मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है!!
कभी कबीरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है!!
यहाँ सब लोग कहते है, मेरी आँखों में पानी है!!
जो तुम समझो तो मोती है!!
जो ना समझो तो पानी है!!

हमारे शेर सुनकर भी जो खामोश इतना है!!
खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना है!!
किसी प्याले से पूछा है सुराही ने सबब मय का!!
जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये होश कितना है!!

Romantic Shayari

पुकारे आँख में चढ़कर तो खू को खू समझता है!!
अँधेरा किसको कहते है ये बस जुगनू समझता है!!
हमें तो चाँद तारो में तेरा ही रूप दिखता है!!
मोहब्बत में नुमाइश को अदाए तू समझता है!!

किसी पत्थर में मूरत है कोई पत्थर की मूरत है!!
लो हमने देख ली दुनिया जो इतनी ख़ूबसूरत है!!
ज़माना अपनी समझे पर मुझे अपनी खबर ये है!!
तुम्हें मेरी जरूरत है!!
मुझे तेरी जरूरत है!!

कोई खामोश है इतना बहाने भूल आया हू!!
किसी की इक तरनुम में तराने भूल आया हू!!
मेरी अब राह मत तकना कभी ए आसमां वालो!!
मैं इक चिड़िया की आँखों में उड़ाने भूल आया हू!!

वो जिसका तीरे छुपके से जिगर के पार होता है!!
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है!!
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से!!
यहां खत भी जरा सी देर में अखबार होता है!!

कोई खामोश है इतना बहाने भूल आया हु!!
किसी की एक तरन्नुम में तराने भूल आया हु!!
मेरी अब राह मत ताकना कभी ऐ आसमा वालो!!
में एक चिड़िआ की आँखों में उड़ाने भूल आया हु!!

इसे भी पढ़ें :- Best Love Sorry Shayari in Hindi

Rate this post

Leave a Comment