GF Romantic Shayari
जिस्म का आखिरी मेहमान बना बैठा हूँ!!
एक उम्मीद का उन्वान बना बैठा हूँ!!
वो कहाँ है ये हवाओं को भी मालूम है!!
मगर एक बस में हूँ जो अंजान बना बैठा हूँ!!
मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हे बतला रहा हूँ मैं!!
कोई लब छू गया था तब के अब तक गा रहा हु मैं!!
बिछुड़ के तुम से अब कैसे जिया जाए बिना तड़पे!!
जो में खुद हे नहीं समझा वही समझा रहा हु मैं!!
मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा!!
मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलज़ाम आएगा!!
हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा!!
अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा!!
हिम्मत ऐ दुआ बढ़ जाति है!!
हम चिरागों की हवा से!!
कोई तो जेक बता दे उसको!!
दर्द बुरा है अब दुआ से!!
अमावस की काली रातों में!!
जब दिल का दरवाजा खुलता है!!
जब दर्द की प्याली रातों में!!
गम आंसूं के संग होते हैं!!
Romantic Shayari
मिले हर जख्म को मुस्कान को सीना नहीं आया!!
अमरता चाहते थे पर ज़हर पीना नहीं आया!!
तुम्हारी और मेरी दस्ता में फर्क इतना है!!
मुझे मरना नहीं आया तुम्हे जीना नहीं आया!!
सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता!!
खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता!!
फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो!!
फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता!!
उसी की तरह मुझे सारा जमाना चाहिए!!
वो मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना चाहिए!!
मेरी पालकों से फिसल जाता है चेहरा तेरा!!
ये मुसाफिर तो कोई ठकाना चाहिए!!
हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है!!
यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है!!
वही बातें पुरानी थीं, वही किस्सा पुराना है!!
तुम्हारे और मेरे बीच में फिर से जमाना है!!
गिरेबान चेक करना क्या है सीना और मुश्किल है!!
हर एक पल मुस्कुराकर अश्क पीना और मुश्किल है!!
हमारी बदनसीबी ने हमें बस इतना सिखाया है!!
किसी के इश्क़ में मरने से जीना और मुश्किल है!!
इसे भी पढ़ें :- Best Success Status in Hindi