Love Romantic Shayari
मेरे जीने मरने में, तुम्हारा नाम आएगा!!
मैं सांस रोक लू फिर भी, यही इलजाम आएगा!!
हर एक धड़कन में जब तुम हो, तो फिर अपराध क्या मेरा!!
अगर राधा पुकारेंगी, तो घनश्याम आएगा!!
कोई मंज़िल नहीं जचती सफर अच्छा नहीं लगता!!
अगर घर लौट भी आऊं तो घर अच्छा नहीं लगता!!
करू कुछ भी में अब दुनिया को सब अच्छा ही लगता है!!
मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नहीं लगता!!
हर इक खोने में हर इक पाने में तेरी याद आती है!!
नमक आँखों में घुल जाने में तेरी याद आती है!!
तेरी अमृत भरी लहरों को क्या मालूम गंगा माँ!!
समंदर पार वीराने में तेरी याद आती है!!
हमने दुःख के महासिंधु से सुख का मोती बीना है!!
और उदासी के पंजों से हँसने का सुख छीना है!!
मान और सम्मान हमें ये याद दिलाते है!!
हर पल अंदर ही अंदर मरना है!!
पर बाहर बाहर जीना है!!
पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना!!
जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना!!
मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है!!
हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना!!
Romantic Shayari
पनाहो में जो आया हो तो हम पर वार क्या करना!!
जो दिल हरा हो उस पर फिर अधिकार क्या करना!!
मुहब्बत का मज़ा तो दूबने की कश्मीर में है!!
हो गर मलूम गहराई तो दरिया पार क्या करना!!
तुझ को गुरुर ए हुस्न है मुझ को सुरूर ए फ़न!!
दोनों को खुदपसंदगी की लत बुरी भी है!!
तुझ में छुपा के खुद को मैं रख दूँ मग़र मुझे!!
कुछ रख के भूल जाने की आदत बुरी भी है!!
जब सारे घर का समझाना हमको फनकारी लगता है!!
तब एक पगली लड़की के बिन जीना गद्दारी लगता है!!
और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है!!
जो धरती से अम्बर जोड़े, उसका नाम मोहब्बत है!!
जो शीशे से पत्थर तोड़े, उसका नाम मोहब्बत है!!
कतरा कतरा सागर तक तो जाती है हर उमर!!
मगर बहता दरिया वापस मोड़े, उसका नाम मोहब्बत है!!
मोहब्बत एक अहसास की पवन सी कहानी है!!
कभी कबीरी दीवानी था, कभी मीरा दीवानी है!!
यहां सब लोग कहते हैं, मेरी आंखें में आंसु हैं!!
जो तू समझा तो मोती है, जो ना समझा तो पानी है!!
इसे भी पढ़ें :- Best Positive Thoughts for Life in Hindi