399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

Romantic Shayari in Hindi

कभी किसी पर हद्द से ज़्यादा विश्वास मत करना!!
कभी गौर किया है इस बात का!!
अँधेरे में खुद की परछाई भी साथ छोड़ देती है!!

हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते!!
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते!!
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो!!
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते!!

वो जो खुद में से कम निकलतें हैं!!
उनके ज़हनों में बम निकलतें हैं!!
आप में कौन-कौन रहता है!!
हम में तो सिर्फ हम निकलते हैं!!

प्रथम पद पर वतन न हो, तो हम चुप रह नहीं सकते!!
किसी शव पर कफ़न न हो, तो हम चुप रह नहीं सकते!!
भले सत्ता को कोई भी सलामी दे न दे!!
लेकिन शहीदों को नमन न हो तो हम चुप रह नहीं सकते!!

कितना भी इत्र छिड़क लो कपड़ो पर!!
रूह तो कर्मो से ही महकेगी!!

Romantic Shayari

हमें बेहोश कर साकी, पिला भी कुछ नहीं हमको!!
कर्म भी कुछ नहीं हमको, सिला भी कुछ नहीं हमको!!
मोहब्बत ने दे दिआ है सब, मोहब्बत ने ले लिया है सब!!
मिला कुछ भी नहीं हमको, गिला भी कुछ नहीं हमको!!

तुमने अपने होठों से जब छुई थीं ये पलकें!!
नींद के नसीबों में ख्वा़ब लौट आया था!!
रंग ढूँढने निकले लोग जब कबीले के!!
तितलियों ने मीलों तक रास्ता दिखाया था!!

मैं उसका हूँ वो इस अहसास से इंकार करता है!!
भरी महेफ़िल में भी, रुसवा मुझे हर बार करता है!!
यकीं है सारी दुनिया को, खफा है मुझसे वो लेकिन!!
मुझे मालूम है फिर भी मुझी से प्यार करता है!!

जिसपर शक करना था!!
उस पर विश्वास करता रहा!!
जिस पर विश्वास करना था!!
उस पर शक करता रहा!!

हमारे शेर सुनकर भी जो खामोश इतना है!!
खुदा जाने गुरुर ए हुस्न में मदहोश कितना है!!
किसी प्याले से पूछा है सुराही ने सबब मय का!!
जो खुद बेहोश हो वो क्या बताये होश कितना है!!

इसे भी पढ़ें :- Best Attitude Dialogues in Hindi

Rate this post

Leave a Comment