399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

Romantic Shayari Love

कोई कब तक महज सोचे!!
कोई कब तक महज गाए!!
ईलाही क्या ये मुमकिन है कि कुछ ऐसा भी हो जाऐ!!
मेरा मेहताब उसकी रात के आगोश मे पिघले!!
मैँ उसकी नीँद मेँ जागूँ वो मुझमे घुल के सो जाऐ!!

सब अपने दिल के राजा है!!
सबकी कोई रानी है!!
भले प्रकाशित हो न हो पर सबकी कोई कहानी है!!
बहुत सरल है किसने कितना दर्द सहा!!
जिसकी जितनी आँख हँसे है!!
उतनी पीर पुराणी है!!

तुम्हीं पे मरता है ये दिल अदावत क्यों नहीं करता!!
कई जन्मों से बंदी है बगावत क्यों नहीं करता!!
कभी तुमसे थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से!!
मेरी तारीफ़ करता है मोहब्बत क्यों नहीं करता!!

घर से निकला हूँ तो निकला है घर भी साथ मेरे!!
देखना ये है कि मंज़िल पे कौन पहुँचेगा!!
मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है!!
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा!!

सखियों संग रंगने की धमकी सुनकर क्या डर जाऊँगा!!
तेरी गली में क्या होगा ये मालूम है पर आऊँगा!!
भींग रही है काया सारी खजुराहो की मूरत सी!!
इस दर्शन का और प्रदर्शन मत करना मर जाऊँगा!!

Romantic Shayari

वो जिसका तीर चुपके से जिगर के पार होता है!!
वो कोई गैर क्या अपना ही रिश्तेदार होता है!!
किसी से अपने दिल की बात तू कहना ना भूले से!!
यहाँ ख़त भी थोड़ी देर में अखबार होता है!!

मै तेरा ख्वाब जी लून पर लाचारी है!!
मेरा गुरूर मेरी ख्वाहिसों पे भरी है!!
सुबह के सुर्ख उजालों से!!
तेरी मांग से मेरे सामने तो ये श्याह रात सारी है!!

भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हंगामा!!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा!!
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का!!
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तो हंगामा!!

बस उस पगली लड़की के संग जीना फुलवारी लगता है!!
और उस पगली लड़की के बिन मरना भी भारी लगता है!!

इसे भी पढ़ें :- Best Life Change Quote in Hindi

Rate this post

Leave a Comment