399+ Best Romantic Shayari in Hindi by Kumar Vishwas|बेस्ट रोमांटिक शायरी इन हिंदी कुमार विश्वास

Romantic True Love Love Shayari

उसी 🤑की तरह मुझे सारा ज़माना 😺चाहे!!
वो ✊मेरा होने से ज्यादा मुझे पाना🙋 चाहे!!
👰मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा 🧑‍🌾तेरा!!
ये 🧑‍🦰मुसाफिर तो कोई ठिकाना 👨‍❤️‍💋‍👨चाहे!!

तुम्हीं पे मरता है ये दिल, अदावत क्यों नहीं करता!!
कई जन्मों से बंदी है, बग़ावत क्यों नहीं करता!!
कभी तुम से थी जो वो ही शिकायत है ज़माने से!!
मेरी तारीफ़ करता है, मुहब्बत क्यों नहीं करता!!

तुमने अपने होठों से जब छुई थीं ये पलकें!!
नींद के नसीबों में ख्वा़ब लौट आया था!!
रंग ढूँढने निकले लोग जब कबीले के!!
तितलियों ने मीलों तक रास्ता दिखाया था!!

अमावस की काली रातों मे!!
जब दिल का दरवाजा खुलता है!!
जब दर्द की प्याली रातों में!!
गम आंसूं के संग होते हैं!!
जब पिछवाड़े के कमरे में!!
हम निपट अकेले होते हैं!!

बस्ती – बस्ती घोर उदासी!!
पर्वत – पर्वत सुनापन!!
मन हीरा बेमोल लुट गया!!
घिस -घिस रीता मन चंदन!!
इस धरती से उस अम्बर तक!!
दो ही चीज़ गजब की है!!
एक तो तेरा भोलापन है!!
एक मेरा दीवानापन!!

Romantic Shayari

कोई कब🙄 तक महज सोचे!!
कोई कब तक 😋महज गाए!!
ईलाही😟 क्या ये मुमकिन है कि!!
कुछ ऐसा 😍भी हो जाऐ!!
मेरा 😍मेहताब उसकी रात के आगोश 🤗मे पिघले!!
मैँ उसकी 🙅नीँद मेँ जागूँ!!
वो मुझमे घुल के सो 👰जाऐ!!

प्रथम पद पर वतन न हो!!
तो हम चुप रह नहीं सकते!!
किसी शव पर कफ़न न हो!!
तो हम चुप रह नहीं सकते!!
भले सत्ता को कोई भी सलामी दे न दे!!
लेकिन शहीदों को नमन न हो तो हम चुप रह नहीं सकते!!

घर से निकला हूँ तो निकला है घर भी साथ मेरे!!
देखना ये है कि मंज़िल पे कौन पहुँचेगा!!
मेरी कश्ती में भँवर बाँध के दुनिया ख़ुश है!!
दुनिया देखेगी कि साहिल पे कौन पहुँचेगा!!

तुम्हारे👨‍❤️‍💋‍👨 पास हूँ लेकिन जो दूरी है, 🧑‍🎤समझता हूँ!!
तुम्हारे 😾बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता😸 हूँ!!
तुम्हें 😵मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है🧚 नहीं लेकिन!!
तुम्हीं को🤩 भूलना सबसे जरूरी है, 😜समझता हूँ!!

Romantic Shayari!!!

इसे भी पढ़ें :- Best Alone Quotes in Hindi

Best Dushmani status in hindi

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Romantic Shayari, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Romantic Shayari, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

Rate this post

Leave a Comment