Funny Jokes in Hindi Pati aur Patni

पति: तुम बहुत प्यारी हो!!
पत्नी: Thanks!!
पति: तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी दिखती हो!!
पत्नी: Thank You So Much और बताओ क्या कर रहे हो!!
पति: मजाक!!
पत्नी : मैं कैसी दिख रही हु!!
पति : तुम भी ना बस मुझसे झूठ बुलवाने की क़सम खाई हुयी हैं!!
वीना (पति नरेन्द्र से ) – तुम रात भर बहुत बड़बड़ाते रहते हो!!
चलो किसी डॉक्टर से दवाई ले आओ!!
नरेन्द्र – डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है!!
यदि तुम मुझे दिन में बोलने का अवसर दो तो!!
यह बीमारी घर से अपने आप ही ठीक हो जाएगी!!
उसने मुझे पूछा चाहोगे मुझे कब तक!!
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया!!
मेरी बीवी को पता ना चले तब तक!!
बीवी- आपने मुझमे क्या देख कर शादी की!!
पति – कुछ नही बस बचपन से शौक था बड़े पंगे लेने का!!
Pati Patni Jokes in Hindi
एक बच्चा अपनी माँ से बोला!!
मम्मी कोई कहानी सुनाओ ना!!
मम्मी – बेटा मुझे तो कोई कहानी याद नहीं!!
अभी तुम्हारे पापा घर आयेंगे!!
तब मैं पूछूँगी कि इतने लेट कैसे हुए!!
फिर तुम देखना वो कितनी कहानियाँ सुनाते हैं!!
पति -( पत्नी से बोला ) आज सुबह न मालूम किसका मुंह देखकर उठा था कि!!
दिन का खाना नसीब नहीं हुआ!!
पत्नी बोली – मेरी मानो बेडरुम में लगे आइने को हटा दो!!
वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी!!
शराबी पति दारु पीने के बाद अपने पत्नी से आप कौन हो!!
पत्नी: पागल हो गए हो क्या!!
अपनी बीवी को भूल गए!!
शराबी: नशा हर गम भुला देते हैं बहन जी!!
औरतों की दुःख की सबसी बड़ी वजह!!
अपनी औलाद को सुधारने के बजाय!!
अपनी सास की औलाद को!!
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है!!
दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए!!
पहला दोस्त – तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले!!
पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका!!
दूसरा दोस्त – जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है!!
और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें वे पति-पत्नी!!