Husband Wife Pati Patni Jokes in Hindi

पूरी बारात में हंगामा हो गया!!
जब दुल्हन अंडर-गारमेंट्स में शादी में पहुंच गई😳!!
पति– ये क्या बेहूदगी है 😠!!
पत्नी– आप ही ने तो कहा था कि हमें कुछ नहीं चाहिए!!
बस दो जोड़े में लड़की विदा करवानी है!!
जब घरवाले मुझपर गुस्सा करते हैं!!
तो मैं सबसे पहले!!
अपना मोबाइल साइड में रख देता हूं!!
कहीं छीन न लें!!
मेरी पत्नी कल मर गयी!!
मैंने बहुत कोशिश की मेरी आंख में आंसू आ जाये!!
पर नही आये मुझे क्या करना चाहिए😛😄!!
मणिराम- 😛😄कोई बात नही बस कल्पना कर लेते की वो वापस आ गयी है!!
पति– मैं शिमला जा रहा हू!!
पत्नी– मैं भी आती हूं मुझे शॉल लेनी है!!
पति– मैं दुबई जा रहा हूं!!
पत्नी– में भी आती हूं मुझे गहने लेने हैं!!
पति तंग होकर– मैं मरने जा रहा हूं, चलेगी!!
पत्नी– आराम से जाना तुम्हारे सिवा मेरा है ही कौन!!
बीवी ने बड़े प्यार से पति के गले में बाहें डाली और पूछा
कैसी लग रही हूं जी!!
पति बोला : जैसे भोलेनाथ के गले में नागिन लिपटी हो!!
Pati Patni Jokes in Hindi
पति (पत्नी से)- चलो तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ!!
पत्नी (पति से)- कौन सा फायदा!!
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी ही मिल गई!!
पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला एक काला बल्ब देना!!
दुकानदार – काले बल्ब का क्या करोगे!!
पप्पू – यार दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है!!
पति– फेरे लेते हुए तुमने आग को साक्षी मानकर वचन दिया था की!!
मेरी हर बात मानोगी!!
कभी झगड़ा नहीं करोगी!!
पत्नी– तो manners नाम की चीज होती है या नहीं!!
इतने सारे लोगों के सामने तुमसे बहस थोड़ी ना करती!!
पत्नी (पति से)- 😛😄आपने पिछले साल मेरी सालगिरह पर लोहे का बेड बनवा के दिया था!!
इस बार आपका क्या इरादा है😛😄!!
पति (पत्नी से)- इस साल इसमें करंट छोड़ने का इरादा है!!
पत्नी तैयार होकर अपने पति से पूछती है!!
बताओ मैं कैसी लग रही हूं!!
पति : कसम से दिल कर रहा है कि तुम्हें उठाकर पाकिस्तान फेंक आऊं!!
पत्नी : क्या मतलब!!
पति : मतलब कि तुम बम लग रही हो बम!!