Pati Patni Funny Jokes in Hindi

गांव की पत्नी हो तो एक परेशानी ये है कि!!
अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो!!
तो वो जुएं देखने लगती है!!
बीवियों को खुश रखने का तरीका!!
उनकी तारीफ से ज्यादा!!
पड़ोसन की जितनी हो सके बुराई करो!!
राजेश (मोहन से)- अरे दोस्त पत्नी को बेगम क्यों कहते है!!
मोहन (राजेश से)- 😛दोस्त शादी के बाद सारे गम पति को मिलते हैं!!
और पत्नी बेगम हो जाती है!!
पति : तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं!!
पत्नी : करना क्या है हर रोज माथा टेक कर!!
2 हजार का नोट चढ़ा दिया करो!!
घर में जो सबसे छोटे होते हैं!!
उनकी आधी जिंदगी तो!!
दरवाजा खोलने, बंद करने!!
रिश्तेदारों को नाश्ता देने और!!
उन्हें स्टेशन छोड़ने में ही निकला जाती है!!
Pati Patni Jokes in Hindi
पत्नी– शादी से पहले तो तुम मुझसे जिंदगी भर प्यार करने के कसमें खाया करते थे!!
अब क्या हुआ😤!!
पति– तो मुझे कौन सा पता था कि!!
तेरी शादी मुझसे से हो जायेगी!!
पत्नी (पति से)- सुनो जी मेरे साथ तुम्हारे दस साल कैसे बीते!!
पति (पत्नी से)- एक सेकेंड की तरह😛😄!!
पत्नी- अगर मैं तुमसे 10000 रुपये मांगू तो कैसा लगेगा!!
पति- चवन्नी की तरह😛😄!!
पत्नी- जरा 10000 रुपये देना!!
पति- अभी देता हूं एक सेकेंड में😛!!
पत्नी रोमांटिक मूड में : अजी सुनिए हमारी सुहागरात वाले दिन!!
जब आपने मेरा घूंघट पहली बार उठाया था तो आपको कैसा लगा था!!
पति : सच बताऊं, अगर मुझे हनुमान चालीसा याद नहीं होती तो!!
मैं उसी दिन मर जाता!!
कुछ लड़कियां इतना बड़ा पर्स लेकर निकलती हैं!!
जैसे पड़ोसी की मुर्गी उठाने जा रही हों!!
पति– यार तुम चिल्लाया मत करो!!
मुझे तो तुम्हारी आवाज भी कानों में चुभती है!!
पत्नी– ठीक है आज के बाद तुम्हे मेरी एक भी आवाज नही सुनाई देगी!!
पति– क्यों गूंगी हो रही हो क्या!!
पत्नी– नहीं, तुम्हे बेहरा करने वाली हूं!!