One Sided Love Sad Shayari

इसे भी पढ़ें – Best Happy Holi Status in Hindi & Shayari
तुम किसी और के हो गए!!
मेरे एक तरफ़ा प्यार के दौरान!!
मैने भी हस कर जाने दिया!!
वरना छीन के लाता तुम्हे!!
अगर ये दो तरफ़ा होता!!
अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग!!
थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग!!
बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं!!
पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग!!
मिले कोई लड़की मुझे इस सफर में!!
मेरा दिल चुरा ले जो बस एक नज़र में!!
कि मैं हर रोज़ पढ़ता हूँ!!
मोहब्बत का नया क़िस्सा!
न जाने उसके दिल मे!!
मेरा कब इश्क़ उतरेगा!!
चाह के भी करीब नहीं जा सकता!!
न जाने कैसी ये मजबूरी है!!
मुक्कदर में हो या ना हो!!
तुम इस दिल मे हमेशा हो!!
किस्मत को मंजूर हो या ना हो!!
तुम इस नादान वृन्दा की आखिरी मंजिल हो!!
तुम खुश रहा करो!!
इतना काफ़ी है मेरे लिए!!
मेरा तो है न एकतरफ़ा प्यार!!
किस्मत की आंच पर
दिल को जला कर तो देखों
हम एक तरफा आशिकों की बस्ती में
आ कर तो देखों!!
ऐ खुदा तुं मुझपर एक एहसान कर दे!!
मेरी मौत -ए ऐलान कर दे!!
और जिसे मैं चाहती हुँ!!
उसे खुशियां हज़ार दे!!
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया!!
डरता था पहले शब्दों से!!
आज तूने मुझे शायर बना दिया!!
सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं!!
घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं!!
कोई चुभती हुई तू बात तो कह!!
बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Couples

इसे भी पढ़ें – Best Love Shayari Sms in Hindi by Zakir Khan
तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने के लिए!!
मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं!!
मेरी एक तरफा चाहत ही काफी है!!
इश्क़ की नासमझी में!!
हम सब कुछ गंवा बैठे!!
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी!!
और हम दिल थमा बैठे!!
हम तो सफर का लुफ्त उठा रहे थे!!
तुमसे निगाहे मिलने की ही तो देरी थी!!
हम खुद ही खुदको लुटा देते तुम पर!!
पर तुम्हे तो राहजनी की जल्दी थी!!
मैने उससे कभी मुलाकात नहीं कि!!
रोज़ Facebook पर!!
उसके Profile का Banner बनता था मैं!!
प्यार सिर्फ़ मेरा था उसका नहीं!!
सुना है हमारी जुदाई के बाद!!
वो किसी और से मिल रहे हैं!!
उनके दिए इश्क़ के जख्मों को!!
अब हम भी बारीकी से सिल रहे हैं!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती!!
शायद ये ही है कि मैंने तुझे इस कदर चाहा!!
कि तेरे जाने के बाद!!
फिर किसी को चाह ना सका!!
एकतरफ़ा मोहब्बत का!!
ऐसा भी अंजाम होता हैं!!
जो नसीब में न हो!!
उसी का दिल पर नाम होता हैं!!
कितना मनाऊं तुझे अब थक गया हूँ मैं!!
केवल मुझे तुझसे प्यार था!!
ये तूने बताया क्यों नहीं!!
कभी जो इश्क दोनों को हुआ करता था!!
फिर क्यूं आज उसे!!
एकतरफा मोहब्ब्त का नाम दे दिया!!
जिसे सोचकर ही चेहरे पर ख़ुशी आ जाए!!
वो खुबसूरत ख्याल तुम हो मेरी जान!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi Caption for Instagram

इसे भी पढ़ें – Best Taylor Swift Quotes about Life (Love) in Hindi
तुझे मांगते तो सब है!!
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी!!
और उसने पहली बार!!
मेरी दुआ कबुल की!!
सुनो बहोत कमीना हूँ मैं!!
मेरे सामने मत आना!!
सच्ची कहता हूँ!!
चुरा लुंग्गा तुम्हे!!
वह परी है मेरी!!
मैं उसकी परवाह करता हूँ!!
वो मुझसे प्यार नहीं करती!!
मैं एक तरफ़ा प्यार करता हूँ!!
मजबूरियों ने उन्हें किसी और का बना दिया!!
मेरे दिल में उनके लिए प्यार बढ़ा दिया!!
सच्चा प्यार उसी से होता है!!
जो कभी हमारे नही हो सकते है!!
तेरे एक तरफ़ा प्यार में कोई किताब लिख दूँ!!
अगर तू साथ दे तो पूरा इतिहास ही लिख दूँ!!
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो!!
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
इश्क़ के किस्से भी सुने हैं!!
इसलिए सम्भलकर चले हैं!!
पता नही चला बर्बाद कर गये वो हमे!!
पर हमें वो आज भी लगते भले है!!
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है!!
क्यूंकि एक तरफ़ा प्यार आज भी वफादार है!!
तुझे प्यार नहीं है मुझसे!!
ये जानता है दिल!!
फिर भी रोज़ तेरी!!
हाँ की उम्मीद लगाता है दिल!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi Caption for Facebook

इसे भी पढ़ें – Best Krishna Janmashtami Status in Hindi
बेकार ही तलाशते हैं!!
तरीके खुदकुशी के लोग!!
जो किसी को मरना हो तो!!
एकतरफा प्यार कर ले!!
शादी तो बस एक रस्म है!!
प्यार तो बस एक कसम है!!
कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों!!
उसके लिए प्यार ही एक मात्र धर्म है!!
ख़ुश्बू को भी काटने की अदा रखता है!!
मेरा हमसाया मुझे ख़ुद से जुदा रखता है!!
इतनी बिनाई तो रख अपनी नज़रों में शम्स!!
झुकी पल्कों में दिखे तुझे वो कहाँ रखता है!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
अभी ज़रा वक़्त है!!
उसको मुझे आज़माने दो!!
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे!!
बस मेरा वक़्त तो आने दो!!
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं!!
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं!!
मैं उसका हूँ ये समझाने में!!
मैंने कितना वक्त गवा दिया!!
और वो मेरी कभी थी ही नहीं!!
उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया!!
मोहब्बत यू ही किसी से हुआ नहीं करती!!
खुद को भूलना पड़ता है!!
किसी को अपना बनाने के लिए!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे!!
महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये!!
दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे!!
गम है की तुम समझ ना सकी!!
और दुख है की मैं तुम्हे समझा ना सका!!
डर लगता है मुझे अब!!
हर शक्स कि हमदर्दी से!!
एक शक्स ने दिलासा देकर!!
मेरी दुनियां हि उजाड़ दि!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Instagram stories

इसे भी पढ़ें – Best Dussehra quotes in hindi
हिम्मत होती तो मोहब्बत का आगाज करते!!
यूँ तन्हा बैठकर खामोशियों में आवाज न करते!!
कैसे समझाऊँ कितना नादान है ये दिल!!
जिसे तू खोना नहीं चाहता!!
वो तेरा होना नहीं चाहता!!
शिद्दतों से पूरी नहीं होती!!
मुहब्बत ये अब जानते हैं हम!!
एकतरफा ही सही प्यार तो!!
हमारा भी शिद्दतों वाला था!!
राब्ते खत्म करने से मोहब्बत कम नहीं होती!!
दिल मं वो भी रहते हैं जो दुनिया छोड़ देते हैं!!
कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी लिखना!!
जैसे समन्दर के पानी से पानी पर पानी लिखना!!
मैं करता रहा इन्तेजार!!
वो बहाने बनाती रही!!
इश्क जो था हमें!!
मैं एक तरफ़ा निभाता रहा!!
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई!!
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए!!
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे!!
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
किसने कहा मोहब्बत सच हो!!
तो मुकम्मल जरूर होती है!!
इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था!!
मौत पर भी मुझे यकीन है!!
तुम पर भी ऐतबार है!!
देखना है पहले कौन आता है!!
हम दोनों का इंतज़ार हैं!!
दोस्ती कब प्यार में!!
और प्यार कब धोखे में बदल जाये!!
कुछ पता ही नहीं चलता!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

उसे भुलाने की कोशिश मे!!
हर दफा उसे याद किया हमने!!
सबसे ज़्यदा तकलीफ वो इश्क़ देता है!!
जो पहले दो तरफ़ा रह कर!!
बाद में एक तरफ़ा बन जाता है!!
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए!!
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!!
यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है!!
दिल तेरा हो चुका है!!
क्या तुझे इस बात की खबर है!!
इंतज़ार अगर लंबा हो तो चलता है!!
पर इंतज़ार एक तरफ़ा हो तो!!
सिर्फ तकलीफ देता है!!
ये इक तरफ़ा प्यार भी अजीब है!!
जो रोने से पहले सोने नहीं देती!!
तू किसी 🙏और से प्यार कर!!
और❤ हम तुझ पर मरते रहेंगे!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
आज भी मेरा प्यार एक तरफा ही हैं!!
क्योंकि मुझे मिलावट पसंद नहीं!!
एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया!!
दिल एक बार फिर!!
मोहब्बत में जख्मी हो गया!!
ऐ खुदा तुं मुझपर एक एहसान कर दे!!
मेरी मौत -ए ऐलान कर दे!!
और जिसे मैं चाहता हुँ!!
उसे बेंतहा प्यार करने वाला दे!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Boyfriend

दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है!!
तुझे सिर्फ वो चाहि तेरा हो नही सकता!!
मुझे पता है तू मुझे मिलने वाली नहीं है!!
फिर भी तुझसे❤ मुझे बेपनाह 🤲प्यार है!!
क्योंकि यह जानने से भी बुरा है!!
कि आप कुछ चाहते हैं!!
यह जानने के अलावा कि!!
आप इसे कभी प्राप्त नहीं कर सकते!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
साथ होने का दिल तो बहुत करता है!!
पर साथ हो नही सकते!!
क्यों कि मुझे पता है कि!!
तुम मेरी कद्र कर नही सकते!!
जहां से तेरा दिल चाहे!!
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले!!
पन्ना चाहे कोई भी खुले!!
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा!!
हर एक सच्चा प्यार!!
एक तरफा नहीं होता!!
पर एक तरफ़ा प्यार!!
हमेशा सच्चा होता है!!
मोहब्बत के सफर में!!
बस यही होता है!!
तुम उसके और वो!!
किसी और का होता है!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
एक तरफा प्यार अब हार रहा है!!
ख़ुश वही है जो दस जग़ह मुह मार रहा हैं!!
जो नींद चुराते हैं!!
वो कहते हैं सोते क्यो नहीं!!
अरे जब इतनी ही फिक्र है!!
तो हमारे होते क्यों नहीं!!
क्या पता था दुनिया में लोग!!
इतने पत्थर दिल भी होते हैं!!
वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे!!
जिनके लिए हम रोते हैं!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Whatsapp Status

इतनी गर्मी पड़ रही है!!
सब कुछ पिघल रहा है!!
पर कुछ लोगों के दिल!!
अभी भी पत्थर बने हुए हैं!!
कुछ आरजू ए इश्क!!
हमें भी बयां कर लेने दो!!
इजहार न सही!!
एक तरफा प्यार ही कर लेने दो!!
ना तो तेरे ☝इनकार का गम!!
ना मुझे मेरे ❤इजहार की खुशी!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
पगली तू गुलाब के फूल जैसी है!!
जिसे मैं तोड़ भी नही सकता!!
और छोड़ भी नही सकता!!
ज़माने से सुना था कि मोहब्बत हार जाती है!!
जो चाहत एक तरफ हो वो चाहत हार जाती है!!
कहीं दुआ का एक लफ्ज़ असर कर जाता हैं!!
और कभी बरसों की इबादत भी हार जाती है!!
तू मुझसे दूरियां बढ़ाने का शौक पूरा कर!!
मेरी भी जिद है सुबह हर दुआ में मांगूंगा!!
एकतरफा❤ प्यार करना जरूरत!!
नहीं मेरी यह मेरी ☝आदत है!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
किसी ने पूछा!!
आपका अपना कौन है इस दुनिया मे!!
मैंने हसकर कहा!!
जो मेरा स्टेटस पढ़ रहा है!!
एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ!!
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ!!
प्यार अपना है यह कहते कहते!!
कभी ये पता ही नहीं चला!!
साला हमारा प्यार भी एक तरफा निकलेगा!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Instagram

प्यार का शौक यहां किसे था!!
तुम पास आ गए और मोहब्बत हो गई!!
कमबख्त तुझे पता🤫 तो है!!
प्यार 💖भी तूझी👸 से करते हैं!!
पर☝ तुझे भी!!
हमारा दिल❤️ दुखाने में 💘मजा आता है!!
उसकी एक झलक पर दिल हार गए!!
उससे मिलने के बाद एक तरफा प्यार जान गए!!
सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में!!
उसने कहा प्यार तो है!!
पर तुमसे नहीं किसी और से!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
मोहब्बत का शौक यहां किससे था!!
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई!!
ख़ुशी ❤इस बात की है!!
कि एक ☝ तरफा प्यार में!!
छोड़ कर भी हम छोड़ नही सके!!
शिकायत नहीं जिंदगी से!!
जो तेरा साथ नहीं!!
बस तुम खुश रहना!!
बाकी हमारी कोई बात नहीं!!
ये ना सोच की!!
तुझसे मोहब्बत की गुजरिश करेंगे हम!!
हम तो एक तरफा मोहब्बत भी!!
दिल से ही करते है!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
यहाँ प्यार का शौक किसे था!!
तुम करीब आए और प्यार हो गया!!
साहब ईमानदार ❤आशिक होने में!!
कई बार प्यार☝ खोना पड़ जाता है!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi for Facebook

मेरी आँखों में झाँकने से पहले!!
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर!!
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी!!
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी!!
उसने कहा वक्त वक्त की बात है!!
पहले तुम हमपे मरते थे अब हम तुमपे!!
मैने कहा पहले मैने एकतरफ़ा प्यार किया!!
अब तुम करके देख लो!!
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती!!
मोहब्बत यूं खैरात नहीं होती!!
कुछ लोग बड़े सच्चे होते है दिल के!!
पर मोहब्बत उनके भी पास नहीं होती!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर!!
तेरे सामने आने से ज़्यादा!!
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं!!
राब्ते खत्म करने से!!
मोहब्बत कम नहीं होती!!
दिल मं वो भी रहते हैं!!
जो दुनिया छोड़ देते हैं!!
मेरे आंसुओ के हर बूँद में!!
तेरे दीदार की हसरत मिलेगी ए सनम!!
जितना जल्द हो सके आना वरना!!
खामोश तुझे तेरी मोहब्बत मिलेगी!!
हर एक सच्चा प्यार!!
एक तरफा नहीं होता!!
पर एक तरफ़ा प्यार!!
हमेशा सच्चा होता है!!
One Sided Love Sad Shayari in Hindi
सच में बहुत तकलीफ होती है!!
जब आपको समझने वाला ही!!
आपको गलत समझे!!
मेरा इश्क मुझे तोड़ गया!!
उसे एकतरफ़ा प्यार था!!
ये समझने में मैं नाकाम रहा!!
वो मुझे बीच मझधार में छोड़ गया!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये!!
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये!!
मत आने दो किसी को करीब इतना!!
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये!!
Best One Sided Love Sad Shayari in Hindi!!!