Jija Sali Non Veg Jokes in Hindi

पप्पू-एक गंजे के सिर पर दो बाल थे!!
दोनों में प्यार हो गया!!
दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं!!
लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई!!
चंदू-क्यों!!
पप्पू-क्योंकि बाल विवाह कानूनी अपराध है!!
पप्पू ने गली के कोने में कचरा फेक दिया!!
थोड़ी देर बाद वो घूम फिर कर गली में आया!!
तो मोहल्ले वाले आपस में लड़ रहे थे के कचरा किसने फेका!!
एक आदमी ने गुस्से से कहा!!
फेका होगा किसी कुत्ते के बच्चे ने!!
पप्पू साइड में जा कर बहुत हंसा और बोला!!
कचरा मैंने फेका और नाम कुत्ते के बच्चे का लग गया!!
!!😝😂😂!!
लड़की साथ हो तो होटल का बिल!!
लड़की दूर हो तो फोन का बिल!!
लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल!!
इसलिए ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल!!
बचपन से ही सपना था अच्छा आदमी बनने का!!
फिर क्या बचपन खत्म शौक खत्म!!
टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है!!
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ!!
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं!!
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे!!
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं!!
टीचर – क्यों!!
कपिल –अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया!!
टीचर बेहोश!!
बेलन एक ऐसा यंत्र है!!
जिससे रोटी गोल होती है!!
और पति सीधा!!
Non Veg Jokes
एक महिला ज्योतिषी के पास अपना भविष्य जानने पहुंची!!
ज्योतिषी : तीन माह बाद आपके पति का साया आपके सिर से उठ जाएगा!!
महिला : लेकिन उन्हें मरे हुए चार वर्ष बीत चुके हैं!!
ज्योतिषी : अच्छा तो फिर आप पर आपके पिता की छत्रछाया नहीं रहेगी!!
महिला : उन्हें गुजरे हुए भी कई साल बीत गए हैं!!
ज्योतिषी : तब आप अपने बड़े भाई की छत्रछाया से वंचित हो जाएंगी!!
महिला : लेकिन महाराज मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं!!
ज्योतिषी : तो फिर आपका छाता जरूर खो जाएगा!!
!!😝😂😂!!
कोयल ने कौवे से पूछा: तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की!!
कौवा बोला: बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है!!
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा!!
टिटू- पापा मुझे 180 सीसी बाईक लेनी है!!
पापा- बेटा तु 180 सीसी बाईक ले या 350 सीसी बुलेट!!
पीछा तो तुने 100 सीसी स्कूटी का ही करना है!!
कपिल शर्मा होटल में गया!!
वेटर – सर आज आप पहली बार हमारे होटल में आये हैं!!
बताइये क्या खाएंगे!!
कपिल – टेबल कुर्सी हटा ले गुलाटियां खाऊंगा!!
एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था!!
ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण!!
पप्पू एक गंजे आदमी की सीट पर बैठ गया!!
आदमी झुंझला कर बोला हाँ-हाँ मेरे सिर पर आ कर बैठ जा!!
पप्पू: नहीं अंकल मैं यहीं ठीक हूँ!!
वहाँ से फिसलने का डर है!!
!!😝😂😂!!