Hello friends, we have return with our new article Naseeb Dua Shayari, Status. In this article you will get latest status & quotes about NASEEB DUA SHAYARI for express your feelings. This will helps you to achieve what do you want in your life. We hope you all guys like this article ,so read this & also share with your friends.
Table of Contents
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए।ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।
Naseeb Dua Shayari

हाथों की लकीरें आज कुछ धुंधली सी लग रही है!!
लगता है खुदा किसी और का नसीब लिख रहा है!!
उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे!!
हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं!!

माना की आपकी किस्मत में नहीं हु!!
पर खुदा से मुझे न मांगना!!
यह तो गलत बात है ना!!
दुनिया की कोई चीज ऐसी नहीं होगी!!
जिसे खरीदा ना जा सके!!
लेकिन माँ की ममता ऐसी होती है!!
जो किसी कीमत में बाजार में नहीं मिलती!!

आसमान के परे मुकाम मिल जाए!!
खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए!!
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते!!
ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए!!
यही दुआ है खुदा से!!
सब को रखना सलामती से!!
ना हो कोई गुस्ताखी मुझ से मौला!!
और ना किसी का दिल दुखे मेरी वजह से!!

मेरी दुआ है तू सबसे नेक सीरत हो!!
तेरी तरह तेरा दिल भी खूबसूरत हो!!
दुआ से पहले मिले तुझको जो तू चाहे!!
के खुद दुआ को तेरी हाथों की ज़रुरत हो!
चेहरा भले चाँद सा हो!!
एक ना एक दिन तो ढल ही जाना है!!

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने!!
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर!!
जिंदगी में थक तो वो भी जाती है!!
लेकिन हमारी खुशी के लिए!!
वह बेहद मेहनत भी करती रहती है!!
इसे भी पढ़ें :- Best Zindagi Shayari Sad in Hindi
naseeb zindagi alone shayari

माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की!!
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ!!
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे!!
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे!!
ये घुट घुट कर जीने से तोह मौत बेहतर है!!
में कभी न जागूँ मुझे ऐसे नींद सुला दे!!
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है!!
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता!!
किस्मत ने कहा आज से सब हुआ तेरा!!
मैंने कहा अभी मन नहीं भरा मेरा!!
चुपके से चाँद की रौशनी छू जाये आपको!!
धीरे से या हवा कुछ कह जाये आपको!!
दिल से जो चाहते हो मांग लो!!
खुदा से हम दुआ करते हैं मिल जाये वो आपको!!
Naseeb Dua Shayari
ये खुशबू ये हवा आपकी हुई!!
मौसम की हर एक अदा आपकी हुई!!
दिल ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ आपको!!
चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई!!
सहरा का सफ़र था तो शजर क्यूँ नहीं आया!!
माँगी थीं दुआएँ तो असर क्यूँ नहीं आया!!
माँ चारों तरफ से मुसीबतों से घिरी हो!!
लेकिन फिर भी बिना हिम्मत हारे अकेली लड़ती रहती है!!
मैं किस कदर रोया था दुआ करते करते!!
मैं किस लिए रोया था दुआ करते करते!!
मैं क्या माँगू अपने लिए खुदा से!!
मैं क्यों बेचैन था दुआ करते करते!!
आखिर मैं तुझ को मांग लिया रब से!!
बस तेरा ही नाम निकला था, दुआ करते करते!!
जिंदगी तुझसे शिकायत तो बहुत है!!
लेकिन मुझे मिला वो भी हर किसी के नसीब में नहीं!!
naseeb shayari

या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर करदे!!
खुशियाँ उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे!!
दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे या मौला!!
नहीं तो उसके आँचल को मेरा कफ़न कर दे!!
एक बार फिर से निकलेंगे तलाश-ए-इश्क़ मे!!
दुआ करो यारो इस बार कोई बेवफ़ा न मिले!!
दुआ करो यारो जुदा हो रहे है!!
रही ज़िन्दगी तो फिर आकर मिलेंगे!!
अगर मर गये तो दुआ करते है!!
आंसू बहाने कि कोशिश ना करना!!
वो ढूंढ रहे थे हमें शायद उन्हें हमारी तलाश थी!!
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफन हमारी लाश थी!!
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है!!
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है!!
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद!!
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है!!
Naseeb Dua Shayari
हार गया हूं मैं तुझसे अब ऐ जिंदगी!!
बेहतर होगा अब मेरा तू हिसाब कर दे!!
कहते हैं कि माँ की दुआ!!
आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती है!!
और बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है!!
रीत है जाने कैसी यह ज़माने की!!
जो सजा मिलती है दिल लगाने की!!
न बसाना दिल में किसी को इतना!!
कि फिर दुआ मांगनी पड़े भूलाने की!!
क्या दुआ करूँ आय खुदा में उसके लिए!!
बस यही दुआ है की!!
वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो!!
तकदीर ने यह कहकर बङी तसल्ली दी है मुझे कि!!
वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे!!
जिन्हें मैंने दूर किया है!!
female naseeb dua shayari

किस्मत की बेबसी भी तो देखो!!
कोई दो रोटी के लिए तरस रहा है!!
तो कोई मोटापे से भड़क रहा है!!
जो कभी न ख़तम हो वो किताब हो तुम!!
लगता है मेरी नेकियों का हिसाब हो तुम!!
मैं क्या करूँ मिरे क़ातिल न चाहने पर भी!!
तिरे लिए मिरे दिल से दुआ निकलती है!!
अधूरे लफ़्ज़ थे आवाज़ ग़ैर-वाज़ेह थी!!
दुआ को फिर भी नहीं देर कुछ असर में लगी!!
दिल का जोर कहां चलता है नसीब पर!!
किसी का प्यार बड़ी मुश्किल से मिलता है!!
Naseeb Dua Shayari
एक ख़ालीपन चीख रहा है मेरे अंदर!!
जैसे बहने को तैयार हो मेरे आंखों का समंदर!!
खुश हूँ या दुःखी समझाना मुश्किल है!!
ख़ामोश हूँ, जैसे कुछ बचा नहीं अब अंदर है!!
उल्फत का यह दस्तूर होता है!!
जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है!!
दिल टूट कर बिखरता है इस क़द्र जैसे!!
कांच का खिलौना गिरके चूर-चूर होता है!!
औलाद के जन्म से लेकर!!
उस औलाद के घर औलाद ना आ जाए!!
तब तक जो चैन की सांस नहीं लेती है!!
वो माँ ही होती है!!
गम से रहो दूर, जैसे चमकता सितारा हो!!
प्यार के समन्दर का, तुम भी 1 किनारा हो!!
कभी भूल से जो टपके तुम्हारी आँख से मोती!!
थामे उसे वो, जो तुम्हे सबसे प्यारा हो!!
पहले जिन्दगी छीन ली!!
अब मेरी मौत का फायदा उठाती है!!
मेरी कब्र पे फूल बढ़ाने के बहाने!!
वो किसी और से मिलने आती है!!
naseeb majboori shayari

जब कोई मुश्किल आन पड़े मुझे याद करना!!
जब दिल उदास हो मिलन की फरियाद करना!!
मेरे नसीब में बरबादी थी इश्क के हाथों!!
तुम्हें मेरी कसम तुम ना ज़िंदगी बरबाद करना!!
तुझे कभी भी तन्हाई नसीब ना हो!!
कोई दुख दर्द तेरे करीब ना हो!!
खुदा तेरे दामन मे डाल दे इतनी खुशियाँ!!
तू दोनो हाथों से लुटाए तो भी ग़रीब ना हो!!
कुदरत के हर मंज़र को मंज़ूरी है चमकने की!!
और मेरे दिल में चाहत लगी है उसे देखने की!!
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने!!
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने!!
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें!!
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने!!
आशिक मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं!!
कब्र खोद कर देखो इंतजार में पाए जाते हैं!!
Naseeb Dua Shayari
तुमने मेरी चाहत की हदो को कहा जाना है!!
मेने बाद नमाज़े तहज्जुद भी दुआओ में तुम्हे ही माँगा है!!
तेरे ग़मों को तेरी खुशी कर दे!!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे!!
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे!!
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे!!
तुम तो दुनिया से निराली ही सजा देते हो!!
कितने चालाक हो क़ातिल दुआ देते हो!!
जब हम नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे!!
समझदार हुए अब तो ये जिंदगी हमारे मजे ले रही है!!
ज़बाँ पे शिकवा-ए-बे-मेहरी-ए-ख़ुदा क्यूँ है!!
दुआ तो माँगिये आतिश कभी दुआ की तरह!!
naseeb shohar biwi shayari

समय भी रुक गया था गुजरते हुए करीब से!!
आज उतरी थी चांदनी आंगन के नसीब से!!
बस तू मिल जाये मुझे ये ही काफी है!!
मेरी हर सांस ने ये ही दुआ मांगी है!!
जाने क्यों दिल खिंचा सा जाता है तेरी तरफ!!
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है!!
तुम दूर हो लेकिन मेरे दिल के बहुत करीब हो!!
शायद तुम्हे एहसास नहीं की तुम मेरा नसीब हो!!
तुम दूर हो मगर दिल के बहुत करीब हो!!
शायद तुम्हें एहसास नही कि तुम मेरा नसीब हो!!
ए खुदा फैलाने न पड़े हाथ इतना काबिल बना!!
किसी की दुआओ के लिए उठते रहे हाथ!!
ये काम भी बुरा नहीं!!
Naseeb Dua Shayari
देख रहा हूँ यार को पहली दफा इतने ढंग से!!
जैसे काली तख्ती पर जैसे लिखा!!
अगर किस्मत का लिखा सब कुछ होता तो!!
अल्लाह कभी भी अपने बंदे को दुआ नहीं सिखाता!!
बेशक दुआ वो हथियार है!!
जो किस्मत को भी मात दे सकती है!!
ज़िन्दगी के रथ में लगाम बहुत है!!
अपनो के अपनो पर इल्जाम बहुत है!!
ये शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ!!
उम्र कम है और इम्तिहान बहोत है!!
मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं!!
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है!!
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया!!
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है!!
उड़ रहा था मेरा दिल भी परिंदों की तरह!!
तीर जब लग गई तो कोई भी मरहम न हुआ!!
देख लेना था मुझे भी हर सितम की अदा!!
ऐ सनम तेरे जैसा मेरा कोई दुश्मन न हुआ!!
naseeb allah dua shayari
क्या क्या दुआएँ माँगते हैं सब मगर असर!!
अपनी यही दुआ है कोई मुद्दआ न हो!!
मिल जाए तू ही मुझे ये ही काफ़ी है!!
हर साँस ने मेरी ये ही दुआ माँगी है!!
दिल तेरी तरफ ना जाने क्यू खिंचा जाता है!!
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ माँगी है!!
ज़िंदगी मत छोड़ो, नसीब के भरोसे!!
किसी दिन बहुत पछताओगे कसम से!!
मोम की तरह पिघलते हुए देखा उसको!!
रुत जो बदली तो बदलते हुए देखा उसको!!
न जाने वो दुआओं में मांगे जाता है कैसे!!
हाथ उठते ही सिसकते हुए देखा उसको!!
कायनात की सबसे बड़ी चीज प्रेम है!!
इसके बावजूद यह सब के नसीब में नही है!!
Naseeb Dua Shayari
काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते!!
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से!!
अब तो दुआएं भी कबूल नहीं होती!!
मुझे क्या ही मालूम था मेरी ही हाथों की लकीरें!!
मेरे गले का फंदा बन जाएगी!!
यूँ ना बर्बाद कर मुझे!!
अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से!!
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ!!
पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से!!
साँसों के सिलसिले को न दो जिंदगी का नाम!!
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग!!
कम्बक्त दिल भी उसी पर आता है!!
जो हमारे नसीब में नहीं होता है!!
kismat akelapan status
सब कुछ बंद हो गया है!!
पर तौबा के दरवाजे अभी भी खुले हैं!!
इस बदलते वक़्त ने मेरी तक़दीर को ही बदल दिया!!
और जिंदगी ने दर्द इतना दिया की!!
हंसते हुए चेहरे की तस्वीर को ही बदल दिया!!
जिंदगी के हर मोड़ पर हम नही रुकते हैं!!
मेरी अपनों के लिए सलामती की दुआ मांगने के लिए!!
हर रोज हाथ उठते है!!
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके!!
और मिले खुशियों का जहाँ आपको!!
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा!!
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको!!
वो सरख़ुशी दे कि ज़िंदगी को शबाब से बहर-याब कर दे!!
मिरे ख़यालों में रंग भर दे मिरे लहू को शराब कर दे!!
Naseeb Dua Shayari
आईने पर भी शक है अब!!
जो दिल टूट गया है मेरा!!
नसीब की लकीरों से अब!!
भरोसा उठ गया है मेरा!!
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है!!
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता!!
नसीब अच्छे ना हो तो!!
खूबसूरती का कोई फायदा नहीं!!
दिलों के शहंशाह अकसर!!
फकीर होते है!!
कोई गिला नहीं की तुम मेरे नसीब में नहीं हो!!
हम भी सोच लेंगे की तुम हमसे मिले ही नहीं!!
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली!!
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है!!
naseeb ek tarfa pyar shayari
मैं आदमजात हु खुदा तू जानता तो है!!
ज्यादा आजमाइश पर जन्नत हार जाऊंगा!!
दुआ है, हर मां बाप को सेहत वली लंबी उमर नसीब हो!!
दुनिया एक बाजार है!!
इंसानियत का होता यहां व्यापार है!!
खुद को बिकने मत देना!!
चाहे आपका नसीब ही खराब है!!
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को!!
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला!!
कभी चाहे किसी और को!!
नसीब से जो मिले वो काफ़ी नहीं है!!
कर मेहनत इतनी जितनी तू काबिल है!!
Naseeb Dua Shayari
ये दिल भी उसी की ज़िद करता है!!
जो नसीब में नहीं होता है!!
फिर भला कैसे मिलती वो मुझे!!
वो सबसे अच्छी थी और मेरा तो नसीब ही खराब है!!
नसीब पर तुझे यकीन है!!
मुझे अपने जुनून पर यकीन है!!
नहीं छोडूंगी तुम्हारा साथ कभी!!
अपने वादे पर मुझे यकीन है!!
सोच रहा था संग तुम्हारे जीत ही लूंगा सारा जहां!!
मगर ओ बेवफा पता चला के मेरी इतनी खुशनसीबी कहां!!
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं!!
हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं!!
आप तो चले गए हो छोड़कर हम को!!
मगर हम मिलने को तरसते है!!
zindagi kismat life status
एक अरसा गुजारा हमने!!
तमीज़ और तहज़ीब में!!
इश्क-ए-गुनाह की चाह जागी!!
आज फिर नसीब में!!
ना दूर का ना करीब का!!
इंसान को मिला करता है!!
बस उसके नसीब का!!
जिसके लफ़्ज़ों में हमे अपना अक्स मिलता है!!
बड़े नसीब से ऐसा कोई शख़्स मिलता है!!
मेरे खुदा करम कर दे, तू ऐसा कर भी सकता है!!
मेरे हाथों की जानिब देख, इन्हें तू भर भी सकता है!!
तेरी मोहब्बत की तलब थी!!
इसलिए हाथ फैला दिए!!
वरना हमने तो अपनी!!
ज़िन्दगी की भी दुआ नहीं माँगी!!
Naseeb Dua Shayari
तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है!!
सुना है मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है!!
दुनिया में रहकर ही दुनिया को दोष दू!!
इससे तो बेहतर यही होगा की मैं कोई!!
जानते हो बदनसीब कौन होता है!!
वह जिसे अल्लाह से दुआ मांगने का भी वक्त नहीं मिले!!
अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना!!
क्योंकि लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे!!
तुमको देखा एक नजर हमने होश पा लिया!!
अपनी पलकों में तेरा आगोश पा लिया!!
हम दर्द को पीते हैं तेरा दर्द समझकर!!
आंखो ने छलकने का जोश पा लिया!!
हजारों ऐब हैं मुझमें नहीं कोई हुनर बेशक!!
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना!!
एक खारे समंदर सी हस्ती है मेरी मौला!!
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना!!
Naseeb Dua Shayari!!!
इसे भी पढ़ें :- Best Heart Touching Love Quotes in Hindi (Fikr Status)
Best Deep Love Hindi Shayari – Funky Shayari
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Naseeb Dua Shayari, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Naseeb Dua Shayari, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।