751+ Best Miss You Jaan Shayari in Hindi|बेस्ट मिस यू जान शायरी हिंदी में

Heart Touching Miss You Shayari English

ऐ चाँद🌙 चमकना छोड़ दे!!
तेरी चाँदनी🌝 हमको सताती है!!
तेरे जैसा ही उसका😍 चेहरा है!!
तुझे देख के वो याद😔 आती है!!

वक़्त गुज़र रहा था!!
पर साँसें थमी सी थी!!
मुस्कुरा रहे थे हम!!
आँखों में नमी सी थी!!
साथ मेरे ये जहां था सारा!!
पर ना जाने क्यूँ किसी की कमी सी थी!!

कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम😓 हो जाती है!!
यादें 🥺तेरी जकड़ ही लेती है शाम🌛 होते-होते!!

Miss You Jaan Shayari

किसी शायर ने क्या खूब कहा!!
दूर हूं उससे उसके बिना रहना नहीं है!!
और यादों में मरना है उसकी!!
पर उससे कहना नही है!!

ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं!!
मुझसे दूर है तू 👉फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं!!

अपनी ज़त से निकाल कर तुझे तन्हा चाहूँ!!
मालूम तुझे भी ना हो तुझे इतना चाहूँ!!
मेरी हर साँस अमानत है तेरी!!
अब तू ही बता और तुझे कितना चाहूँ!!

हर नई चीज अच्छी😍 होती है पर!!
तेरी पुरानी😫 यादें दिल❣️ को बेहद अच्छी लगती है!!

Miss You Jaan Shayari

तेरे प्यार का इतना खुबसूरत एहसास है!!
लगता है जैसे हर पल तू मेरे- पास है!!

चाँद🌙 को गुरूर है!!
क्योंकि उसके पास💫 नूर है!!
मैं किस🥺 पर गुरूर करूँ!!
मेरा चाँद🌝 ही मुझसे दूर है!!

दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो मैं क्या करूँ!!
तू ही बता तू याद बहुत आए तो मैं क्या करूँ!!
हसरत ये है की एक नज़र देख लूँ तुझको!!
मगर किस्मत वो लम्हा लाये तो मैं क्या करूँ!!
Miss U Jaan!!

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment