751+ Best Miss You Jaan Shayari in Hindi|बेस्ट मिस यू जान शायरी हिंदी में

Jaan Miss You Love Romantic Shayari

पगली तुझे हिचकियाँ नहीं आती हैं रातों में!!
न जाने कितने तुझे याद करते है अपनी तनहाइयो में!!

तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है!!
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे!!
आई मिस यू!!

सुनो कुछ सोचूँ तो ख्वाब बन जाती हो!!
कुछ पूछूँ तो सवाल बन जाती हो!!
कुछ लिखूँ तो शब्द बन जाती हो!!
तेरे बारे में क्या कहूँ!!
तुम मेरे हर सवाल का जवाब बन जाती हो!!

Miss You Jaan Shayari

कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है!!
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है!!
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है!!
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है!!

कभी बादल सा बरसना!!
कभी चाँद सा छुप जाना!!
उफ़्फ़् बहुत खलता है!!
तेरा यूँ चुपके से चले जाना!!

ना जीने को जी करता है!!
न पीने को जी करता है!!
तेरी याद मै उफ़ करु ना अहा करु!!
फिरभी तेरी याद में रोने को जी करता है!!

चाँद को गुरूर है!!
क्योंकि उसके पास नूर है!!
मैं किस पर गुरूर करूँ!!
मेरा चाँद ही मुझसे दूर है!!

Miss You Jaan Shayari

दूर ही सही किनारा तो है!!
टिमटिमाता ही सही सितारा तो है!!
हो जती है तुम्हारी YAAD से ही तसल्ली!!
तिनका ही सही सहारा तो है!!

खुद को बेसहारा सा महसूस करने लगा हूँ!!
जब से तुमने मुझे खुद से दूर किया है!!

हर रोज़ कोई ख्वाब टूट जाता है!!
हर रोज़ कोई अपना रूठ जाता है!!
ना जानी मेरी क़िस्मत मैं क्या है!!
जिसे मैं याद करू वोही मुझे भूल जाता है!!

5/5 - (3 votes)

Leave a Comment