999+ Best Love Sorry Shayari in Hindi|बेस्ट लव सॉरी शायरी हिंदी में

Love Sorry Shayari

sorry shayari,
feeling sorry shayari,
sorry shayari in hindi,
sorry shayari for gf,
sorry status hindi,
sorry shayari in english,
sorry love shayari,
love sorry shayari,
sorry shayari for bf,
sorry wali shayari,
friend sorry shayari,
sorry shayari for friend,
sorry shayari for gf 2 lines,
sorry shayari for gf in hindi,
sorry shayari for girlfriend,
sorry sms in hindi,
sorry dost shayari,
sorry shayari in hindi for girlfriend,
sorry shayari for bf in hindi,
sorry shayari for best friend,
shayari to say sorry,
sorry girlfriend shayari,
mafi shayari in urdu,
sorry shayari in urdu,
sorry shayari for wife,
mafi mangna status,
love sorry hindi,
sorry quotes,
sorry quotes for love,
sorry quotes for friend,
apology quotes,
sorry quotes for best friend,
i am sorry quotes,
sorry message for friend,
sorry message for boyfriend,
im sorry quotes,
sorry message for best friend,
i am sorry quotes for hurting you,
forgive me quotes,
sorry quotes for gf,
saying sorry quotes,
sorry for hurting you quotes,
sorry message for wife,
sorry quotes in tamil,
sorry quotes in english,
sorry for everything quotes,
sorry quotes for wife,
sorry quotes for bf,
sorry quotes for girlfriend,
sorry quotes for boyfriend,
sorry quotes for him,
heart touching sorry messages for girlfriend,
please forgive me quotes,
sorry my love quotes,
sorry quotes for her,
heart touching sorry messages for boyfriend,
apology quotes for her,
long heart touching sorry messages for boyfriend,
apology message to a friend,
sorry messages for her,
long sorry messages for boyfriend,
apology quotes for him,
sorry message for him,
sorry quotes in urdu,
apology message to my love for hurting him,
im sorry quotes for him,
im sorry quotes for her,
apology message to my love for hurting her,
i am sorry message for her,
apology messages for him,
heartfelt apology quotes,
im sorry quote,
am sorry message for her,
im sorry message for her,
am sorry message for him,
im sorry message for him,
im sorry messages for him,
Love Sorry Shayari

इसे भी पढ़ें – Best Life Attitude Status in Hindi

कोई गलती हो जाए तो बता देना!!
और माफ कर देना!!
यू किसी की बातों में आकर!!
हमसे रुठ मत जाना!!

काश मैंने जो कुछ भी कहा या किया है!!
वह सबकुछ वापस ले सकता!!
और सब कुछ वैसा ही कर सकता!!
जैसा पहले हुआ करता था!!
Please forgive me my friend!!
I apologize!!

वक़्त बीत जाएगा ज़िन्दगी का!!
आखिर कब तक तू बातें दिल में दबाएगा!!
आखिर माफ़ी ही तो है!!
तेरे दे देने से कौन सा तू हार जाएगा!!
और वो जीत जाएगा!!

जब आप दोस्त से माफ़ी मांगते हैं!!
तो उसे ये एहसास दिलाते हो कि!!
आपने उनके दर्द को समझा!!
और फिर से सब कुछ सही करना चाहते हैं!!

Love Sorry Shayari

कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो!!
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो!!
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें!!
पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो!!

जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर!!
तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं!!

यू खामोश मत हुआ कर!!
गलती की है तो डांट लिया कर!!
हम माफी भी मांग लेंगे!!
बात बंद मत किया कर!!

Love Sorry Shayari

मुझे मेरे व्यवहार से बहुत अफ़सोस है!!
काश मैंने जो कहा उसपर मेरा कण्ट्रोल होता!!
I’m really very sorry my LOVE!!

देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से!!
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है!!

किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए!!
कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए!!

Love Sad Shayari in Hindi

इसे भी पढ़ें – Best Famous Quotes of Leaders in Hindi

अपनी मर्जी से अपनी गलती का एहसास!!
करने की ताकत भी किसी किसी में होती है!!

मेरी गुस्ताखियों को तुम माफ़ करना!!
दिल तुम्हे तुम्हारी इजाजत के बिना भी याद करता है!!

जब दिल तोड़ने से पहले!!
लोगों को कोई हर्ज़ नहीं होता!!
तो फिर ना जाने क्यों माफ़ी मांगने में!!
लोग हिचकिचाते क्यों हैं!!

Love Sorry Shayari

तुम लड़ते हो तो बुरा नहीं लगता!!
पर जब तुम बात करना बंद कर देते हो!!
तो साँस रुक जाती है!!

कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते है!!
ताकि वो अगली से अगली गलती कर सके!!

जिसका साथ हमने बड़ी मुश्किल से पाया था!!
उसने जाते-जाते बड़ी आसानी से कहा!!
Sorry अब हम और साथ नहीं रह सकते!!

कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे!!
ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये!!
I am Sorry!!

Love Sorry Shayari

सच कहूँ तो हर पल आप मुझ याद आते है!!
जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है!!

मेरे इतना कहने पर भी वो नहीं रुकी!!
फिर Sorry कहने से कहाँ कोई फायदा था!!

कुछ लोग सिर्फ matter close करने के लिए भी!!
Sorry शब्द का सहारा लेते है!!Love Sorry Shayari

Love Story Shayari Hindi

इसे भी पढ़ें – Best Nature Status in Hindi

बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की!!
हमे तो आदत है मनाने की!!
अगर आप नहीं माने तो!!
हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की!!
चलो अब रूठना-मनाना बंद करो!!

जब मैं जानता हूँ कि Sorry कहना काफी नहीं है!!
तो मैं Sorry कैसे कहूँ!!
और जब मैं जानता हूँ कि!!
मैं खुद को ही माफ़ नहीं कर सकता!!
तो आपसे माफ़ी कैसे माँगूं!!

मेरी हर खता पर नाराज़ न होना!!
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी न खोना!!
सुकून मिलता है देखकर आपकी मुस्कराहट को!!
मुझे मौत भी आये तो भी मत रोना!!

Love Sorry Shayari

आजकल किसी को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए!!
लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं!!

मैं अपनी भावनाओं को आहत करने के लिए!!
माफी चाहता हूँ!!
मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं!!
आशा करता हूं कि आप मुझे माफ कर देंगे!!

मैंने बहुत बड़ी गलती की है!!
और अब मुझे उस बात का पछतावा है!!
दोस्त Please मुझे इस बार के लिए माफ़ कर दो!!

दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो!!
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो!!

Love Sorry Shayari

जो सबसे पहले माफ़ी मांगता है!!
वही सबसे अधिक बहादुर होता है!!

अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा!!
गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है!!

दिन चढ़ा दिन ढला!!
पर मेरा दिल उदास ही था!!
मुझसे कोई बहुत नाराज हैं!!
इसलिए आज हर पंछी उदास था!!

Love Sad Shayari English

इसे भी पढ़ें – Best Romantic Whatsapp Status in Hindi for Romantic Weather

जब मैं जानता हूं कि शब्द पर्याप्त नहीं हैं!!
तो मैं शब्दों को कैसे कहूं मुझे खेद है!!
और जब मैं जानता हूं कि!!
मैं खुद को माफ नहीं कर सकता!!
तो मैं आपको कैसे क्षमा करने के लिए कह सकता हूं!!

हम पढ़ने लिखने में ज़रा अच्छे क्या निकले!!
ज़िन्दगी तो हर कदम पर इम्तिहान लेने लगी!!

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो!!
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो!!
देर हो गयी है याद करने में जरूर!!
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो!!

Love Sorry Shayari

ये मन की बड़े ही बदनाम हम!!
कर जाते शरारत क्यू की इंसान हैं हम!!
लगा ना करिये हमारी बातो को दिल से!!
आपको तो पता है कितने नादान है हम!!
माफ़ करना!!

मुझे अपना आपा खोने के लिए खेद है!!
लेकिन अगर मैं ईमानदार हो रहा हूं!!

हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी!!
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी!!
वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं!!
पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी!!

एक तकिया चाहिए सर रख के रोने के लिए!!
एक रुमाल चाहिए आंसू पोछने के लिए!!
एक नई जिंदगी चाहिए सब ठीक करने के लिए!!
एक मौत चाहिए नई जिंदगी जीने के लिए!!

Love Sorry Shayari

हमसे कोई गिला हो जाए तो माफ़ करना!!
याद न कर पाए तो माफ़ करना!!
दिल से तो हम आपको भुलेंगे नहीं!!
ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना!!

आँखों के परदे भी नाम हो गए है!!
बातों के सिलसिले भी काम हो गए है!!
पता नहीं गलती किसकी है!!
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए है!!

Whatsapp Love Shayari Status

इसे भी पढ़ें –  Painful Love Failure Quotes in Hindi

ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी गलतियां!!
माफ़ कर देना यारो!!
क्या पता अगले दिसम्बर तक!!
हम रहे या ना रहे!!Love Sorry Shayari

अब किस से करे शिकायत तेरे सितम की!!
आखिर तुझसे इश्क़ करने का क़ुसूर भी तो हमने ही किया है!!

हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना!!
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती!!

Love Sorry Shayari

ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना!!
जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे!!

इतना भी हमसे नाराज़ न हुआ करो!!
हम थोड़े से बुरे जरुर है पर बेवफा तो हरगिज़ नहीं!!
जो गलती हमने की है!!
उसकी सज़ा दे देना!!
मगर प्लीज़ नाराज मत होना!!

मैंने प्यार तुझसे खुद से और!!
खुदा से भी ज्यादा किया था!!
पर अब समझ नहीं आता!!
माफ़ी खुद से मांगू या खुदा से!!

कान पकड़कर मांग रहा हूँ!!
तुझसे माफ़ी मेरी जान!!
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान!!
I am Sorry Jaan!!

Love Sorry Shayari

आपको अपनी गलती का एहसास हुआ है या नहीं!!
इसका अंदाज़ा आपके सॉरी बोलने के तरीके से ही पता चल जाता है!!

ऐ खुदा मुझे माफ करना!!
आज फिर मेरी वजह से!!
मेरे किसी अपने का दिल दुखा है!!

माना हो गई गलती!!
पर अब माफ़ भी कर दो यार!!
देख भी लो पलटकर मुझे!!
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार!!
Sorry Jaan!!Love Sorry Shayari

Sorry Message for Girlfriend After Fight

क्या ऊ मेरी जान ऐसे क्यू रूठ जाना!!
ऐसा कौन सा हुआ फसाना कि मुझे तुझे पड़ गया मनाना!!
अब बस भी कर मेरी जाना!!
बोहोत हो गया मुझे तड़पना!!
थोड़ी सी तो दया दिखाना!!
मुझसे जो भी गिला शिकवा!!

माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि!!
आप गलत हो और कोई दूसरा सही!!
बल्कि इसका मतलब होता है कि!!
आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो!!

तेरे नाम से मोहब्बत की है!!
तेरे एहसास से मोहब्बत की है!!
तुम मेरे पास नही फिर भी!!
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है!!
कभी तुमने भी मुझे याद किया होगा!!
मैंने उन लम्हात से मोहब्बत की है!!
तुमसे मिलना तो एक ख़्याव सा लगता है!!
मैन तुम्हारे इंतजार से मोहब्बत की है!!

Love Sorry Shayari

मुझे खेद है कि!!
माँ आपकी चेतावनियों को नहीं सुनना चाहता था!!
मुझे लगा कि मैं अच्छा कर रहा हूँ!!
और अब मुझे एहसास हुआ कि मैं गलत था!!

जब दिल तोड़ने से पहले!!
लोगों को कोई हर्ज़ नहीं होता!!
तो फिर ना जाने क्यों माफ़ी!!
मांगने में लोग हिचकिचाते क्यों हैं!!

मन के हम बहुत लगते हैं!!
मगर प्यार भी बहुत करते हे!!
हमारे गुस्से की वजह से नाराज न हो जाना!!
हम गुस्सा ऊपर से या प्यार दिल से करते हैं!!
सॉरी जी कान पकड़ते ही!!Love Sorry Shayari

अब हम भी दुनिया के रंग में रंगने लगें है!!
जो जरूरत के समय काम आए!!
सिर्फ उन्हें ही याद रखने लगें है!!
क्या फायदा उन लोगों को याद करके!!
जो दिल मे नफरत ओर चेहरे पर प्यार का दिखावा करने लगें है!!

Love Sorry Shayari

मैं आपको केवल यह बताना चाहता हूं!!
कि मुझे वास्तव में नहीं पता था!!
कि मेरे साथ क्या हुआ मुझे अपने प्यार पर खेद है!!
कभी-कभी मुझे माफ करने का सबसे अच्छा तरीका!!
शब्दों में शामिल नहीं होता है!!

गलती हुई हमसे मान हमने लिया!!
गलत हम थे जान हमने लिया!!
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको!!
अब ये दिल में ठान हमने लिया!!
आई एम् सॉरी!!

आप रूठा ना करो हमसे!!
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है!!
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है!!
जान बाकी है वो भी निकल जाति है!!
माफ़ करना!!Love Sorry Shayari

Sorry Quotes For Girlfriend in Hindi

दिन चढ़ा दिन ढला!!
पर मेरा दिल उदास ही था!!
मुझसे कोई बहुत नाराज हैं!!
इसलिए आज हर पंछी उदास था!!

आपने जिस तरह से मुझे पाला पोसा है!!
मैं इस बात की बेहद इज्जत करता हूं!!
अपने संस्कारों पर यकीन रखिए!!
मैं आपका नाम कभी खराब नहीं करूंगा!!
पुरानी बातों के लिए मुझे माफ कर दीजिए!!

चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये!!
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये!!
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है!!
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये!!
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो!!

Love Sorry Shayari

एक खूबसूरत सोच!!
दूसरों को उतनी ही जल्दी माफ़ कर दिया करो!!
जितनी जल्दी आप भगवान से!!
अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो!!

ईश्वर का लाख लाख शुक्रिया कि!!
उसने मुझे आप जैसे मां-बाप दिए!!
आपका दिल दुखाने कि लिए!!
वो भी मुझे कभी माफ नहीं करेगा!!

शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया!!
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी!!
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए!!
क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी!!

इतनी बड़ी गलती भी नहीं की हमने की!!
तुम नाराज़ हो जाओ हमसे उम्र भर के लिए!!
माना कि मैं तेरा कोई भी नहीं!!
मगर तू मेरी सब कुछ है!!
ये भी तो किसी से छुपा नहीं!!
अब मान भी जाओ प्लीज!!

Love Sorry Shayari

माना भूल हो गयी हमसे!!
पर इस तरह रूठो न मेरे सनम!!
एक बार नज़रे उठा के देखो हमे!!
हम दोबारा ना करेगें ये खता है कसम!!

संध्या की बैचेनी हैं तू!!
तेरी यादें इस कदर सताती हैं!!
दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू!!
काश हम पता जान पाते!!

तुम से नाराज़ नहीं तुमसे दूर हूँ!!
आदत नहीं मगर मैं मजबूर हूँ!!
दिखने में तो एक दम मजबूत हूँ!!
मगर तुम्हारे चले जाने के बाद अंदर से चूर-चूर हूँ!!

Sorry Quotes for GF

जो क्षमा करता है और बीती बातों को भूल जाता है!!
उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार मिलता है!!

हमारी गलती को माफ़ कर देना!!
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना!!
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन!!
आप हमारे बिन ही रह लेना!!

नाराज़ मै तुझसे नहीं!!
खुद से ही हूं खफा!!
गलती तेरी कोई नहीं!!
ये मेरी किस्मत ही है बेवफा!!

Love Sorry Shayari

हमसे अगर कोई गिला हो जाए तो हमे माफ़ करना!!
किसी दिन आपका ख्याल न कर पाये तो हमे माफ़ करना!!
दिल से हम आपको कभी भूलते नहीं!!
पर किसी दिन यह दिल ही रुक जाए तो हमे माफ़ करना!!

मेरी नज़रो मे मेरी गलती बस इतनी सी है!!
कि मैं हर बार झुका!!
बस आखिरी बार नहीं!!

घृणा करना शैतान का काम है!!
क्षमा करना मनुष्य का काम है!!
प्रेम करना देवता का काम है!!

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभायेंगे!!
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे!!
पर मान जाना मनाने से!!
वर्ना हम जी ना सकेंगे!!

Love Sorry Shayari

माफ़ी से बातें सुलझ जाती है!!
और दूरियां कम हो जाती है!!
उदास चेहरों पर एक बार फिर!!
हँसी के फूल खिला देती है!!

नाराज़ मत हुआ करो!!
गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो!!

कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता है!!
क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण है!!

Girlfriend Sorry Quotes

इश्क़ ने हमें रोने भी नहीं दिया!!
गम ने हमें हसने भी नहीं दिया!!
रूठ के जब याद आई तुम्हारी तो!!
नींद ने हमें सोने भी न दिया!!

क्या नसीब पाया है यारों!!
वो मेरी दुनिया थी!!
मगर मेरी किस्मत में ना थी!!
काश की वो मेरी कुछ ना होती!!
बस मेरी किस्मत में होती!!

मेरे बुरे बर्ताव के कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ा!!
इस बात के लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं!!
आप दोनों का दिल दुखाने के लिए सॉरी मां-पापा!!

Love Sorry Shayari

चाँद तो हमसे दूर हैं!!
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं!!
ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे!!
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे!!

कभी मुझे पागल तो कभी दीवाना कहती हो!!
कभी मुझे दोस्त तो कभी दुश्मन कहती हो!!
कैसे माफ़ कर दूँ मैं तुम्हें!!
जान-बूझकर गलती करती हो और फिर सॉरी कहती हो!!

मैं उस पल को कोसता हूं!!
जब मैंने आपका दिल दुखाया था!!
सॉरी मां-पापा!!

उसकी खुशियों के लिए लड़े थे दुनिया से!!
आज वो ही हमसे खफा बैठे है!!
क्या गुनाह हो गया है हमसे!!
हम सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं!!

Love Sorry Shayari

दुनिया के सबसे बेहतरीन मां-बाबा आपसे मैं अपनी!!
गलतियों के लिए माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि!!
आप मुझे एक और मौका देंगे!!

उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से!!
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं!!
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे!!
हम सर झुकायें सजा पाने बैठे हैं!!

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी!!
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी!!
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर!!
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी!!

Sorry Quotes To Lover

भूल से हुई हमारी भूल को भूला दो ज़रा!!
आशिक़ है आपके गले से अपने लगा लो ज़रा!!
फिर न करेगे कभी नाराज़ हम आपको!!
अब तो हमारे लिए थोडा सा मुस्कुरा दो ज़रा!!

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो!!
नाराज़गी हो सकती है पर!!
नफरत कभी नहीं होगी!!

हमसे कोई गलती हो जाये तो सॉरी!!
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी!!
वैसे दिल से तो आप को भुलायेंगे नहीं!!
पर ये धड़कन ही रुक जाये तो सॉरी!!

जो पहले क्षमा माँगता है!!
वह बहादुर होता है!!
जो सबसे पहले क्षमा करता है!!
वह शक्तिशाली होता है!!
और जो सबसे पहले भूल जाता है!!
वह सबसे अधिक सुखी होता है!!

Love Sorry Shayari

चुप रहते है अक्सर!!
ताकि कोई हमारा हमसे कोई रुसवा ना हो जाए!!
फिर भी वो खफा बैठा है इस तरह की!!
हमसे उसकी कोई बात ना हो जाए!!

जो हर बात पे तुरंत Sorry बोलते हैं!!
उन्हे कभी अपनी गलती का अफसोस नहीं होता!!

खता हो गयी तो फिर सजा सुना दो!!
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो!!
देर हो गयी है याद करने में जरूर!!
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो!!

क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता!!
लेकिन इस से भविष्य सुनहरा हो उठता है!!

Love Sorry Shayari

मन की अनजाने में हमने आपको रुला दिया!!
बस इतनी सी बात पर आपने हमे भुला दिया!!
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में!!
क्या हुआ अगर आपने इसका एहसास हमे दिला दिया!!

सच कहूँ तो हर पल आप मुझ याद आते है!!
जान निकल जाती है जब आप रूठ जाते है!!

माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं कि!!
आप गलत हो और कोई दूसरा सही!!
बल्कि इसका मतलब होता है कि!!
आप इस रिश्ते की दिल से कद्र करते हो!!

Love Sorry Shayari!!!

2/5 - (1 vote)

Leave a Comment