quotes on shiva

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो!!
हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में!!
दुनिया कहा नजर आती है!!
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं!!
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं!!
हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना!!
क्योंकि मैं जिस माहौल में रहेता हूँ!!
उसका नाम है दुनिया!!
!!जय महाकाल की!!
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं!!
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं!!
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है!!
हर भक्त के लिए आप और!!
हर भक्त आपके लिए खास है!!
!!जय भोले बाबा!!
हंस के पी जाऊं भांग का प्याला!!
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला!!
Lord Shiva Quotes
एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे!!
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे!!
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में!!
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में!!
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम!!
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं!!
राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है!!
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है!!
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है!!
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है!!
हम महादेव के दीवाने हैं!!
तान के सीना चलते हैं!!
ये महादेव का जंगल हैं!!
यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं!!
बस इतना सा हुनर सीखना है!!
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है!!
!!हर हर महादेव!!
भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को!!
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी!!
लेकिन बेवफाई नहीं!!
!!हर हर महादेव!!