Quotes on Ignore

लोग पहले आपको बहोत importance देते है!!
बहुत स्पेशल फील करवाते है!!
फिर जब उनकी आदत लग जाती है!!
तब इग्नोर करके बहोत रुलाते है!!
पहले वो आपको इग्नोर करते हैं!!
फिर वे आप पर हंसते हैं!!
तब वे आपसे लड़ते हैं!!
तब आप जीत जाते हैं!!
वो आज करते है नजरअंदाज तो बुरा क्या मानू मैं!!
टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी!!
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे!!
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका!!
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ!!
रात रोने की हसरत थी रो ना सका!!
यहां तक कि सबसे तीव्र भावनाएं भी समाप्त हो जाती हैं!!
जब उपेक्षित और हल्के में लिया जाता है!!
Ignore Shayari
तुम्हारे गुस्सा होने पर पहले बुरा लगता था!!
फिर गुस्सा आने लगा!!
फिर कुछ फील ही नहीं होता और!!
देखना एक दिन फर्क पड़ना भी बंद हो जाएगा!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है!!
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है!!
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी!!
हमसफर उनका कोई और होता है!!
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया!!
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया!!
हम से लोग हैं नाराज़ किस लिये!!
हमने कभी किसी को खफा तो नहीं किया!!
आज इग्नोर कर रहे हो कल याद करोगे!!
आज पीछा छुटाना चाहते हो कल पीछा करोगे!!
बहुत नजरअंदाज करने लगी हो अब तुम!!
लगता हैं कोई नया आ गया हैं ज़िन्दगी में!!
इसे भी पढ़ें :- Best Positive Thoughts for Life in Hindi