Ignore Shayari in Hindi

उल्फत में अक्सर ऐसा होता है!!
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है!!
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी!!
हमसफर उनका कोई और होता है!!
नजरअंदाज करने वाले तुझे जिंदगी का असली मतलब पता ही नहीं!!
मोहब्बत का असली मतलब तुझे शायद पता ही नही!!
जब आज तुमने मुझे अनदेखा कर दिया!!
तब जा कर मुझे समझ आया की!!
वो जो आज तक तुमने मुझे प्यार दिखाया था!!
वो बस दिखावा था!!
ये कह कर वो मेरे Messages को Ignore करता है की!!
मेरा यूँ बेफिज़ूल इश्क़ की बातें करना!!
उसे अब Bore करता है!!
मुझे Ignore ही करना हो तो शिद्दत से करना!!
कहीं नज़र आ गया तो अंदाज बदल जायेगा!!
Ignore Shayari
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती!!
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती!!
एक ही साथी पर लुटा देना अपना सब कुछ!!
क्यूं की पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती!!
चाहत की शुरुवात हुई थी!!
जब हम दोनों एक दूसरे को देखते रह गए थे!!
और चाहत ख़त्म हो गई उस दिन!!
जब दोनों ने एक दूसरे को देख कर भी अनदेखा कर दिया!!
बहुत नजरअंदाज करने लगी हो अब तुम!!
लगता हैं कोई नया आ गया हैं ज़िन्दगी में!!
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है!!
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है!!
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है!!
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है!!
नहीं देखा जाता मुझसे!!
जब तुम मुझे IGNORE करते हो!!
हमारे साथ सो कर!!
जब अंगड़ाई तुम कहीं और भरते हो!!
इसे भी पढ़ें :- Best Positive Thoughts for Life in Hindi