Ignore Busy Shayari

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना!!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना!!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है!!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना!!
तिनका-तिनका हर रोज़ जोड़ता हूँ खुद को!!
तेरा नज़रअंदाज़ करना फिर तोड़ देता हैं मुझको!!
जिंदगी का ये असूल होना चाइये!!
प्यार के बदले प्यार होना चाइये!!
और इग्नोर के बदले इग्नोर होना चाइये!!
दिल में जो बस जाते है!!
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है!!
मोहब्बत में अगर चोट मिले तो उसकी दवा नहीं होती!!
कोई Ignore करे तो ख़ुशी नहीं होती!!
Ignore Shayari
वो आज करते है नजरअंदाज तो बुरा क्या मानू मैं!!
टूटकर पागलो की तरह मोहब्बत भी तो सिर्फ मैंने की थी!!
पूरी दुनिया को वो नजर अंदाज करता है!!
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है!!
अपनी हैसियत इतनी बुलंद रखना की!!
कोई तुम्हें Ignore कर ही न पाए!!
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर!!
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर!!
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये!!
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर!!
कोशिशे जारी थी नज़ारे मिलाने की और!!
उन्होंने नज़रअंदाज़ करना बेहतर समझा!!
इसे भी पढ़ें :- Best Positive Thoughts for Life in Hindi