Hurt Ignore Quotes

आ नहीं रहे हो नज़र जब से!!
लिखने लगें है नज़म तब से!!
खाली हुआ दिल जब से!!
भरे नहीं ज़ख्म तब से!!
जिंदगी में इग्नोर करने की सबकी अपनी-अपनी वजह है!!
उसे बेवफ़ा समझा जाए!!
इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए!!
कभी कभी इंसान ज्यादा इग्नोर करने से!!
उसे खो देता है!!
जो उनके लिए बहुत स्पेशल होते है!!
अनदेखा कर रहे हो आज!!
एक दौर ऐसा भी लाऊंगा जब देखने को तरसोगे!!
जब Unnecessary कुछ लोग भोंकने लगे!!
तो Barking Dog समझकर इग्नोर करो!!
Ignore Shayari
नजरअंदाज मत किया कर मुझे!!
तुझे पता है मेरी फ़ितरत!!
मैं सर पे चढ़ जाऊँगा और उतरूंगा भी नही!!
तुम मुझे पूरा साल अनदेखा करो!!
हम फिर भी तुम्हारे 0.2 सेकंड में ही जवाब देंगे!!
दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है!!
गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है!!
सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना!!
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी!!
दर्द तो तब होता है!!
जब वो इंसान आपको इग्नोर करें!!
जिसके लिए आपने सबको इग्नोर किया!!
इसे भी पढ़ें :-Best Positive Thoughts for Life in Hindi