199+ Best Humsafar Shayari for your partners in Hindi | अपने पार्टनर से अपना प्यार साझा करने के लिए हमसफ़र शायरी

husband wife love shayari

किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो!!
जो तुमको याद नहीं करते!!
तड़प कर दिल बोला!!
रिश्ते निभाने वाले मुकाबला नहीं करते!!

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम!!
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम!!

हम कई रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं!!
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके कि!!
सामने वाला गलत नहीं है!!
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है!!

तुमसे गले मिल कर जाना!!
बस एक बात बतानी है!!
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है!!
वो मेरी निशानी है!!

करने दो शरारत!!
मुझे अपनी अल्फाज़ो से!!
डूब जाने दो, तुम अपनी बाहों मे!!

humsafar shayari in hindi

कैसी लत लगी है, तेरे दीदार की!!
बात करो तो दिल नहीं भरता!!
ना करो तो दिल नहीं लगता!!

बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब!!
सदियां गुजार दी हमने इस प्यार को पाने के लिए!!

मै कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो!!
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो!!

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात है हम!!
छोड़ देते है लोग नाते बनाकर!!
जो कभी न छूटे वो साथ है हम!!

सब मिल गया आपको पाकर!!
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर!!
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ!!
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर!!

सुना था पतिं के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है!!
भूखी प्यासी जुटी रही वो उस रास्ते को तय करने में!!

Rate this post

Leave a Comment