acha humsafar shayari
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों!!
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों!!
Suno ji हमने😎तुम्हें दिल❤मे बसाया है!!
अब तुम धड़को या भड़को!!
अब कोई ख्वाब दिल मे उतरता ही नही!!
तुम्हारे इश्क का नशा ही कुछ ऐसा है!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर!!
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो!!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है!!
पता नहीं कौन सी नेकी की थी मैंने!!
जो मुझे तुम मिल गए!!
humsafar shayari in hindi
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए!!
बल्कि जब तक तू साथ है!!
तब तक जिंदगी चाहिए!!
कुछ इस तरह तेरी आगोश में खो गए!!
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए!!
तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है!!
मेरा मै तेरा इश्क और तू मेरी!!
जिंदगी का अनमोल हिस्सा है मेरा!!
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम!!
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा!!
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो!!
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो!!