humsafar ki shayari
मेरे दिल की धड़कन मै तुम बसे हो!!
तुमसे रिश्ता जन्नत तक का चाहिए!!
तू हर चीज मांग ले मुझसे!!
तुझपर सब कुर्बान है!!
बस एक जान मत माँगना!!
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है!!
कबूल हो गई है हर दुआ हमारी!!
मिल जो गई हमे चाहत💑तुम्हारी!!
अब नही❌चाहत है दिल❤मे हमारी कुछ!!
जबसे मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी!!
उस चांद को बहुत गुरूर है!!
कि उसके पास नूर है!!
अब मैं उसे कैसे समझाऊं!!
मेरे पास कोहिनूर है!!
तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी!!
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो!!
बस तू और में न हो कोई हलचल!!
रात गुजारूं ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो!!
humsafar shayari in hindi
पहले ना ज़िंदगी में कोई अपना था!!
और ना कोई दुःख था!!
उसके बाद कोई अपना भी मिला और दुःख भी!!
शुरुआत में एक दूसरे से अनजान थे!!
और आज हम एक दूसरे के लिए सब कुछ बन चुके हैं!!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो!!
वक्त चाहे जैसा भी हो!!
बस तू मेरे करीब हो!!
रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ!!
चाहती हूँ अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे!!
संग बांटना चाहती हूँ!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो!!
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो!!