humsafar ke liye shayari
किसी को जानो तो दिल से जानो!!
यू जिस्म में क्या रखा है!!
ओर किसी को प्यार करो तो दिल से करो!!
यूँ दुनिया में क्या रखा है!!
तुम मेरी जान हो इसमें कोइ सक नही!!
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक नहीं!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो!!
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो!!
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं!!
ना तेरी याद में रोना चाहता हूं!!
जब तक जिंदगी है!!
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं!!
ना चाँद🌙की चाहत ना तारों🌟की फरमाइस!!
हर जन्म तु मिले बस यही है मेरी ख्वाहिश!!
humsafar shayari in hindi
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया!!
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया!!
दूर कब तक जाओगे हमसे!!
ख़ुदा ने आपकी तक़दीर में हमें ही लिखा है!!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी!!
आपसे ही हो हर शाम सुहानी!!
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे!!
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम!!
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे!!
तुझपर सब कुर्बान है!!
बस एक जान मत माँगना!!
कागज के फूल जीवन भर साथ देने को तैयार था!!
महक में ही खो गया!!