humsafar sad shayari
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो!!
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना!!
उमर बीत गयी आपको चाहते चाहते!!
और आप हमसे वफ़ाई का सबूत माँगते हो!!
नींद😴चुराने वाले पूछते है ♀️सोते क्यों नही!!
जब इतना ही फिक्र है मेरी तो मेरे💑होते क्यों नही!!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं!!
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं!!
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन!!
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!!
हमेशा 😘 रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर!!
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभायेंगे जरुर!!
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत 💘 के खिलाफ हो!!
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर!!
humsafar shayari in hindi
कबूल हो गई हर ख्वाहिश हमारी!!
पा जो लिया हमने चाहत हमारी!!
अब नहीं दुआ दिल में हमारे कुछ!!
जब से मिल गई है जिंदगी हमारी!!
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी!!
मेरे लबो पे आपके Pyar की चाहत होगी!!
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है!!
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है!!
आप इतने प्यारे हैं, इसलिए हमारे हैं!!
अगर आप किसी से प्यार करते हैं!!
तो इंतजार करना सीखिए!!
भगवान दिल से भेज सकते हैं तो जिंदगी में भी भेजेंगे!!