199+ Best Humsafar Shayari for your partners in Hindi | अपने पार्टनर से अपना प्यार साझा करने के लिए हमसफ़र शायरी

humsafar shayari 2 line

तुम्हारे हाथ की चाय जब फीकी बनती है!!
तुम्हारी मुस्कराहट से वो फिर मीठी बनती है!!

तुम साथ हो तो हर पल ख़ुशी होती है!!
तुम मेरी जान हो, मेरी ज़िन्दगी की ख़ुशी हो!!
हम एक दूसरे के साथ होते हुए खुश होते हैं!!
तुम मेरी जान हो, मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत हो!!

मै😎बस इतना चाहता🤗हूँ!!
की तुम🧕पर किसी का हक ना रहे सिवाए😎मेरे!!

धड़कन मेरी तुमसे है आशिकी मेरी तुमसे है!!
बताये तो 😚 कैसे बताये तुम को!!
मेरी ज़िन्दगी मेरी साँसे तुमसे है!!

सब मिल गया आपको पाकर!!
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर!!
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ!!
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर!!

humsafar shayari in hindi

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!!

मैं बस प्यार करता हूँ, आपसे कोई उम्मीद नहीं!!

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए!!
तेरा चेहरा जब नज़र आए!!

जो दिल से चाहा था वो मिला!!
हमको ईश्वर से ना जमे कोई गिला शिकवा है!!
ना कोई तमन्ना है अब हमारी!!
जब से हमने आपको पाया है!!

💟💟इश्क है वही जो हो एक तरफा!!
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है!!
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ!!
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है💟💟!!

Rate this post

Leave a Comment