199+ Best Humsafar Shayari for your partners in Hindi | अपने पार्टनर से अपना प्यार साझा करने के लिए हमसफ़र शायरी

humsafar shayari in english

तुझे पलकों पे बिठा के रखूँ मैं!!
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं!!
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए!!
तुम्हें दिलमें छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं!!

जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो!!
बस सुबह-सुबह ,बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो!!

अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं!!
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का!!

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं!!
मोहब्बत 💘 का सौदा सरे आम करते है!!
तुम अपना साथ हमारे 😍 नाम कर दो!!
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं!!

सुनो🤷🏻‍♂️jaan!!
ठहर जा🤗नजर मे तु जी भर के🧕तुझे देख लूँ!!
बीत🤷🏻‍♂️जाए ना ये पल कहीं समय⌚को मै समेट लूँ!!

humsafar shayari in hindi

पूरी दुनिया को छोड़कर!!
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है!!
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि!!
तेरे सपने अपनी आँखों में सजा लिए हैं!!

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो!!
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो!!

मेरी जिंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है!!
साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है!!
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं!!
जब दिल भर जाता है!!
तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं!!

जान तुझ पर मेरी हर ख़ुशी कुर्बान है!!
तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही जहान है!!

नमक की तरह होती है बीवीयां!!
किमत नही समझी जाती!!
मगर जिंदगी बड़ी फीकी लगती है इनके बगैर!!

Rate this post

Leave a Comment