True Love Breakup Shayari

वो करते है मोहब्बत की बात!!
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही!!
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको!!
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही!!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा!!
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा!!
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया!!
दुसरो के साथ हँसना तो मज़बूरी है यारा!!
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं!!
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं!!
वह हर बार दिल तोड़ती है ये कह कर कि!!
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं!!
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती!!
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती!!
लोग मरने की आरज़ू ना करते!!
अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!!
अरे साहब!!
हम तो इस बात का शुक्र मनाते है धोका!!
देने वालों मे नहीं धोखा खाने!!
वालों मे आते है!!
Heart Touching Breakup Shayari
मैंने उनसे प्यार किया यह मेरे प्यार की हद थी!!
मैंने उनपे ऐतबार किया यह मेरे चाहत की हद थी!!
मर कर भी खुली रही मेरी आँखें!!
यह मेरे इंतजार की हद थी!!
उनकी आखों में इस कदर नूर हैं!!
की उनके ख्यालों में रोना भी मंजूर हैं!!
बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उन्हें क्योंकि!!
प्यार तो हमने किया था वो तो बेकसूर हैं!!
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम!!
यादों में उसकी दिल तड़पता रहा!!
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी!!
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा!!
जिंदगी में हमने जिसको चाहा था!!
वह हमें ना मिला!!
पत्थर से दिल लगाया था हमने!!
दर्द के सिवा कुछ भी हमें ना मिला!!
नफरत करनी है तो!!
इस कदर करना!!
की हम दुनिया से चले जाए पर!!
तेरी आँख में आँसू न आए!!