Bewafa Heart Touching Breakup Shayari

जिस जिस को मिली खबर सबने एक ही!!
सवाल किया. तुमने क्यों की!!
मुहब्बत तुम तो समझदार थे!!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गयी है!!
जिस दिन मेरी आँख न खुली बेशक तुझे नींद!!
से नफरत हो जाएगी!!
इतने बुरे तो नहीं थे जितने इलज़ाम लगाए लोगो ने!!
कुछ किस्मत ख़राब थी कुछ आग लगाई लोगो ने!!
एक बात बोलू .ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते!!
हो तोह सबसे पहले उन्हें भूल जाओ जो आपको!!
भूल गए है!!
प्यार किया नादान थे हम गलती हुई क्योंकि!!
इंसान थे हम आज जिन्हें नज़रें मिलाने में!!
तकलीफ होती है कभी उसकी जान थे हम!!
Heart Touching Breakup Shayari
सिख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत!!
की क़दर करना कहीं कोई थक न जाये!!
तुम्हारे एहसास दिलाते दिलाते!!
आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये!!
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये!!
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें!!
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये!!
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी!!
वो नजर जो उसे देखती रह गयी!!
वो बाजार में आकर बिक भी गए!!
मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी!!
अपने प्यार में वो हमें बदनाम समझते हैं!!
उनपर हम फ़िदा हुए तो अपना गुलाम समझते हैं!!
मन के पुजारी की उनको कोई कदर नही!!
तन के पुजारी को वो अपना भगवान समझते हैं!!
न मोहब्बत का कोई क़ुसूर नहीं!!
उसे तो मुझसे रूठना ही था!!
दिल मेरा शीशे सा साफ़!!
और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था!!
बड़े नाज़ुक दौर से गुज़र रहे है मोहब्बत के रिश्ते!!
अब शहर बदलते है तो प्यार भी बदल जाता है!!