Ram Hanuman Quotes in Hindi

करो कृपा मुझ पर है हनुमान!!
जीवन-भर करुँ मैं तुम्हे प्रणाम!!
जग में सब तेरे ही गुण गाते है!!
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है!!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान!!
जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम!!
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं!!
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है!!
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना!!
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना!!
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है!!
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान, जय श्री राम है!!
हनुमान का नाम है कलयुग में महान!!
कोई भी संकट आए भारी!!
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान!!
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं!!
जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं!!
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं दिमाग गरम हैं!!
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली का करम हैं!!
Hanuman Quotes
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है!!
संकट जो दूर करे वो हनुमान है!!
जिससे रूठे ये सारा संसार है!!
बजरंगी करते उससे प्यार है!!
मैं हनुमान जयंती के अवसर पर!!
आपके लिए सभी सुख और समृद्धि की कामना करता हूं!!
श्री राम, जय राम, जय जय राम!!
हरे राम, हरे राम, हरे राम!!
हनुमान जी की तरह जपते जाओ!!
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ!!
जय वीर बजरंग बलि हनुमान की जय!!
हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से हर बिगाड़ा काम होता है!!
दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है!!
श्री रामजी के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है!!
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम पूर्ण होता है!!
जय हनुमान!!
जय श्रीराम!!
Happy Hanuman Jayanti!!
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान!!
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम!!
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं!!
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं!!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!