Hanuman Quotes in Hindi

जो आनंद सिंधु सुखरासी!!
सीकर तें त्रैलोक सुपासी!!
सो सुख धाम राम अस नामा!!
अखिल लोक दायक बिश्रामा!!
!!⛳जय श्री राम⛳!!
हे हनुमान !🙏 तुम हो सबसे बेमिसाल!!
तुमसे आँख 👁 मिलाये किसकी है मजाल😏!!
सूरज 🌞 को पल में निगला अंजनी के लाल!!
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल😲!!
🌼🌸आप पर हनुमान जी की कृपा बनी रहे🌼🌸!!
ऐसी हनुमान जयंती पर शुभकामनाये!!
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार!!
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार!!
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं!!
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है!!
हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई!!
HAPPY HANUMAN JAYANTI!!
गरज उठे 💥 गगन सारा!!
समुद्र 🌊 छोड़ें अपना किनारा!!
हिल ⚡️ जाए जहान सारा!!
जब गूंजे जय श्रीराम 🚩 का नारा!!
जय श्री राम जय हनुमान🙏!!
HAPPY HANUMAN JAYANATI!!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है!!
गदा धारी जिनकी शान है!!
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है!!
संकट मोचन वो वीर हनुमान है!!
जय श्रीराम जय हनुमान!!
हनुमान जयंती की बधाई!!
Hanuman Quotes
कोई तो बात है जो खीच लाती है!!
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है!!
सबकी मन्नतों को करता है पूरी बजरंगबली!!
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है!!
🙏हैपी हनुमान जयंती🙏!!
जय बजरंगबली श्री हनुमान जयंती के अवसर पर!!
मेरी प्रभु से यह कामना है की वे आपको अच्छी सेहत!!
बुद्धिमत्ता एवं धन धान्य दें!!
जय श्री राम!!
हनुमान जयंती की शुभकामनायें!!
हनुमान तुम बिन राम 🚩 हैं अधूरे!!
करते तुमभक्तों के सपने पूरे!!
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे!!
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे!!
🌟HAPPY HANUMAN JAYANATI🌟!!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे!!
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे!!
पल-भर में तुमने लंका को जलाया!!
श्रीराम को माता सीता से मिलाया!!
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई हो!!
एक ही शौक बेमिसाल रखता हूं!!
हालात जैसे भी हो!!
होठों पर जय हनुमान रखता हूँ!!
🙏हनुमान जयंती की आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं🙏!!