Happy Hanuman Jayanti Wishes

भगवान हनुमान शक्ति और अद्वितीय भक्ति!!
और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं!!
वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं!!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल!!
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल!!
तुम हो मारुती-नन्दन!!
दुःख-भंजन निरंजन!!
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन!!
Happy Hanuman Jayanti!!
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी!!
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी!!
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन!!
क्यूकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन!!
राम का हूं भक्त मैं रुद्र का अवतार हूं!!
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनो का काल हूं!!
साधु जन के साथ हूं मैं निर्बलों की आस हूं!!
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं!!
भगवान हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं!!
हनुमान जयंती के अवसर पर!!
वह आप और आपके परिवार पर अपनी दिव्य कृपा बरसाएं!!
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या हैं!!
जिससे तेरे नाम का इतना आतंक हैं!!
मैंने कहा भाई मेरा दिल नरम हैं!!
दिमाग गरम हैं बस बाकी सब!!
मेरे बजरंगबली का करम हैं!!
Lord Hanuman Quotes!!!
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Lord Hanuman Quotes, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Lord Hanuman Quotes, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें :-
1. Best Good Reads Quotes in Hindi
2. Best God Whatsapp Status in Hindi
3. Best God Love Status for Pray in Hindi