301+ Best Gam Bhari Shayari in Hindi|बेस्ट गम भरी शायरी हिंदी में

Best Gam Shayari in Hindi for Girlfriend

Best Fikr Quotes, shayari, status, In Hindi

हम तू बदनाम ना हो इसीलिए जी रहा हूँ मैं!!
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है!!

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम!!
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम!!
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला!!
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम!!

न जाने किस कॉलेज से ली थी!!
मोहब्बत की डिग्री उसने!!
जितने भी मुझसे वादे किये थे!!
सब फ़र्ज़ी निकले!!

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है!!
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है!!

ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है!!
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है!!

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली!!
गैरों की लाइन में!!
सबसे आगे अपनों को पाया हमने!!

Gam Bhari Shayari

खुश रहने का बस एक ही मंत्र है!!
उम्मीद बस खुद से रखो किसी और इंसान से नहीं!!

यूँ तो हर एक दिल में दर्द नया होता है!!
बस बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है!!
कुछ लोग आँखों से दर्द को बहा लेते हैं!!
और किसी की हँसी में भी दर्द छुपा होता है!!

कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना!!
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते!!

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है!!
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है!!

Rate this post

Leave a Comment