Dard Bhari Shayari Status
कई दफा ये सोच कर थोड़ा और रो लेता हूँ!!
की मुझे रोता देख कई लोग मुस्कुराते हैं!!
उनकी बाहों में सिमट कर ये आंखें जब थी भर आई!!
वह आखरी मुलाकात आज फिर याद आई!!
तकलीफो में अपनी राते बिता रहे है!!
उनके जाने के बाद!!
एक पल भी हम चैन से सो नहीं पाए है!!
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं!!
इंसान करता रहेगा रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं!!
यू सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाजों में!!
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं!!
इतनी हिम्मत नहीं की हाल ऐ दिल!!
सबको सुना सकूं अपना!!
जिसके लिए उदास हूँ बस वो सुन ले तो काफी है!!
Gam Bhari Shayari
ज़िन्दगी थोड़ा तो!!
मुझ पर भी तरस खा कभी!!
या तो जीने दे या फिर ख़त्म हो जा अभी!!
की बहुतों को ठुकराकर मैंने!!
तुझे अपना बनाया था!!
अफसोस है मुझे इस बात का कि!!
मैंने तुझसे दिल लगाया था!!
दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ तुमको!!
मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न पड़ता!!
कौन कहता है की चाहने वालों की कमी हो गई है!!
यहा हर कोई एक दूसरे का बुरा चाहता हैं!!