Shayari Dard Bhari Zindagi Hindi
पहले बात इतना करते थे की!!
बाते ख़त्म नहीं होती थी!!
और एक दिन बात नहीं हुई तो!!
पुरा दिन अच्छा नहीं जाता था!!
पर अब तो बाते ही नहीं होती!!
कोई किसी कि यादो में रातें काटता है!!
और कोई किसी की बातों में!!
कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे हैं!!
बस फर्क इतना है कि!!
पहले अपनापन था अब अकेलापन है!!
हम अपने दर्द का शिकवा तुमसे कैसे करें!!
मोहब्बत तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर हो!!
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में!!
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता!!
Gam Bhari Shayari
लोग हमें इतना बुरा बोलते हैं!!
कभी-कभी ऐसा लगता है!!
कि सच में हम इतने बुरे हैं!!
किसी के दूर चले जाने से!!
जिंदगी में इतना फर्क पड़ता है कि!!
हम खामोश से हो जाते हैं!!
किस्मत में लिखा था आश ना दर्द से होना!!
तू न मिलता तो किसी और से बिछड़े होते हम!!
अब शिकायतें तुमसे नहीं मुझे खुद से हैं!!
माना की सारे झूठ तेरे थे!!
पर उन पर यकीन तो मेरा था!!
धोखा दिया था जब तूने मुझे ज़िन्दगी से!!
मैं नाराज़ था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दू!!
कमबख्त दिल भी तेरे पास था!!
अनुभव पाना हर किसी के बस में नहीं होता!!
और जिसकी किस्मत में होता है!!
उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है!!