301+ Best Gam Bhari Shayari in Hindi|बेस्ट गम भरी शायरी हिंदी में

Gam Bhari Shayariyan

जीना है तुझ बिन और!!
तुझे हि जिए जा रहा हूँ मैं!!
तेरी है नादानीयों को हंस कर सहे जा रहा हूँ मैं!!

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें!!
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें!!
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा!!
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें!!

तेरे लिए सारे ज़माने से लड़ गया!!
और उसके ज़ख्म तो भर गए हैं!!
पर तुमने लड़कर रिश्ता तोड़ा!!
उसके ज़ख्म मरते दम तक रहेंगे!!

Gam Bhari Shayari

ज़िन्दगी में अपनों संग आराम मिले ना मिले!!
हर क़दम पर यहाँ अपनों से दर्द मिल जाता है!!

तुझ संग आशिकी का सबक न जाने कैसा है!!
आशिक भी हूँ और आशिकी का पता हि नहीं!!

लोग कहते हैं दुख बुरा होता है!!
जब भी आता है रुलाकर जाता है!!
लेकिन हम कहते दुख अच्छा होता है!!
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है!!

जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें!!
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें!!
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी!!
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं!!

Gam Bhari Shayari

जब रोता हूँ यह सोचकर कि!!
सारे आँसू खतम हो जाएं पर!!
जब भी तेरी याद आ जाती है!!
पता नहीं आँसू कहा से आ जाते हैं!!

दर्द मत बताना किसी को भूल से भी अपना!!
हर अपना यहाँ मरहम नहीं नमक लगाना चाहता है!!

नदी किनारे ना जाओ मुझे डर लगता है!!
तू घर से निकलता है तो!!
तेरा मुझे फ़िकर सताता है!!

Gam Bhari Shayari!!!

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Gam Bhari Shayari, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Gam Bhari Shayari, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

इसे भी पढ़ें :-

1. Best Romantic Quotes in Hindi 

2. Best Love Status Hindi for whatsapp

3. Best Fake Friends Quotes in Hindi

4. Best Fikr Quotes, shayari, status, In Hindi

Rate this post

Leave a Comment