Emotional Maa Quotes in Hindi

माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है!!
बिना लालच उन्हें प्यार करती है!!
भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ!!
जो हर दुःख में हमारा साथ देती है!!
Happy Mothers’ Day!!
मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है!!
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!!
हैप्पी मदर्स डे!!
एक हस्ती है जान मेरी!!
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी!!
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे!!
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी!!
माना थक कर आँखे उसकी बंद होती हैं!!
पर माँ सोती भी हैं तो फिक्रमंद होती हैं!!
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां!!
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम!!
हैप्पी मदर्स डे!!
Emotional Maa Shayari
सबने बताया कि, आज मां का दिन है!!
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है!!
जो मां के बिन है!!
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!!
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको!!
आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको!!
दर्द कभी ना देना उसे!!
खुदा भी कहता है माँ जिसे!!
दोस्तों आज जरूर आप कामयाब हो गए होंगे!!
लेकिन आज के लाखो रुपये बेकार है!!
उस एक रूपये के सामने!!
जो माँ स्कूल जाते वक़्त हाथ में देती थी!!
ऐ अंधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया!!
माँ ने आँखे खोल दी!!
घर में उजाला हो गया!!
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!!
तु है नाराज तो!!
खुश मुझसे खुदा क्या होगा!!