Emotional Quotes on Mother

मां खफा तो सब खफा है!!
खफा यह सारा जहान है!!
मां के लिए तो उसका बच्चा सदा ही नादान है!!
तेरे ही आंचल में निकला बचपन!!
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन!!
कहने को तो माँ सब कहते!!
पर मेरे लिए तो है तू भगवान!!
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ!!
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ!!
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है!!
बेटा घर जल्दी आ जाना!!
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है!!
मेरे देर से घर आने की!!
माँ थी तो उसे फिक्र रहती थी!!
मेरे देर से घर आने की!!
चलो सोशल मीडिया से हटकर!!
थोड़ा मां का हाथ बटाया जाए!!
वह कितनी स्पेशल है उसको बताया जाए!!
Emotional Maa Shayari
माँ के बिना ज़िंदगी वीरान होती है!!
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है!!
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है!!
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है!!
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूँ!!
मेरे रब के बाद!!
मैं बस मेरी माँ को जानती हूँ!!
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ!!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ!!
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में!!
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!!
Happy Mother’s Day!!
मेरी मां मेरे दिल में बसती है!!
क्योंकि मेरी मां मेरे लिए!!
खुदा से भी बड़ी हस्ती है!!
एक हस्ती है जो जान है मेरी!!
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी!!
रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे!!
क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी!!
Happy Mother’s Day!!