Missing Maa Quotes

मां सरस्वती दुर्गा लक्ष्मी रुप है!!
वह अपनी औलादों को कभी भी दुर नहीं रख सकतीं हैं!!
अपनी औलादों को अच्छी शिक्षा देने में कभी कतराती नहीं है!!
यां तक कि अपनी औलादों के लिए दुर्गा बनने के लिए तैयार हैं!!
हैप्पी मदर्स डे!!
तेरे ही आंचल में निकला बचपन!!
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन!!
कहने को तो मां सब कहते!!
पर मेरे लिए तू भगवान है!!
हैप्पी मदर्स डे!!
मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था!!
इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख!!
और खुशियाँ समां जाती थी!!
मेरे दिल का बस यही है कहना!!
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए!!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां!!
हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं!!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे!!
Emotional Maa Shayari
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान!!
तेरे आँचल से छोटा आसमान!!
तूने दुनिया को रखा हैं थाम!!
माँ तुझे सलाम!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है!!
मेरी माँ की बदौलत है!!
ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु!!
मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है!!
कभी लगा कि ये माँ इतनी बेमतलब कैसे हो सकती है!!
कि हमसे ज्यादा हमारे लिये कैसे सो सकती है!!
लेकिन सच तो ये है कि वो माँ ही होती है!!
जो हमारा पेट भरकर खुद भूखा सो सकती है!!
हर रिश्ते में मिलावट देखी!!
कच्चे रंगों की सजावट देखी!!
लेकिन सालों साल देखा है मां को!!
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी!!
ना ममता में कभी मिलावट देखी!!
Happy Mothers Day!!
जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ!!
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ!!
Happy Mother’s Day!!