Emotional Miss U Mom Quotes in Hindi

लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं!!
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें!!
हैप्पी मदर्स डे!!
यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे!!
जान हथेली पर रखनी पड़ती है माँ को ,माँ होने मे!!
Happy Mother’s Day!!
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है!!
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है!!
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे!!
वह और कोई नहीं बस माँ होती है!!
तेरी यादों में ही मेरी हर रात कट जाती है!!
न आँसू रुकते हैं और न तू आती है!!
कुछ गुनाह किया हो तो उसकी सजा दे मुझे!!
यूँ दूर जाकर मुझे अब क्यों रुलाती है!!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं!!
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं!!
Emotional Maa Shayari
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए!!
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है!!
मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं!!
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां!!
हैप्पी मदर्स डे!!
माँ है मोहब्बत का नाम!!
माँ को हज़ारों सलाम!!
कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी!!
आए जो बच्चों का नाम!!
Happy Mothers Day!!
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है!!
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है!!
माँ का दिल ना दुखाना कभी!!
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है!!
Happy Mother’s Day!!
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम!!
बेशक पास नहीं पर!!
आज भी सबसे खास हो तुम!!
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती!!
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती!!