Heart Touching Maa Quotes in Hindi

रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी!!
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी!!
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी!!
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!!
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है!!
मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है!!
हां मुझे किसी का दिल तोड़ना नहीं आता!!
क्योंकि मैंने प्यार करना अपनी माँ से जो सीखा है!!
जब आप अपनी माँ को देखते हैं!!
तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे होते हैं!!
जिसे आप कभी भी जान पाएंगे!!
तुझसे घर हैं तेरे बिन मकान!!
तेरे आँचल से छोटा आसमान!!
तूने दुनिया को रखा हैं थाम!!
माँ तुझे सलाम!!
हैप्पी मदर्स डे!!
Emotional Maa Shayari
तेरे डिब्बे की वो दो रोटियां!!
कहीं बिकती नहीं!!
माँ महंगे होटलों में आज भी!!
भूख मिटती नहीं!!
माँ की कद्र जीते जी कर लो!!
वरना बाद में अफसोस के अलावा!!
तुम्हारे पास कुछ नहीं बचेगा!!
जब हमें बोलना भी नही आता था!!
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ!!
और आज जब हम बोलना सीख गये!!
तो बात-बात पर बोलते हैं!!
छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ!!
एक आदर्श माँ बनने का कोई तरीका नहीं है!!
और एक अच्छी माँ बनने के लाखों तरीके हैं!!
माँ सबकी जगह ले सकती है!!
लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता!!